ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी लूटकांड का खुलसा, एक अपराधी गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस के द्वारा जिले के मोहद्दीनगर थाना अंतर्गत दिनांक 10 जनवरी को मटीओर गांव में फाइनेंस कर्मी के साथ लुट की घटना का सफल उद्भेद्दन करते हुए कांड में लुटी गई मोबाइल के माथ कांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।मोहद्दीनगर थाना अंतर्गत 10 जनवरी को दिन में समय 03:30 बजे के आस पास मटीओर गाँव से बांध की ओर आने वाले सड़क पर आरोहन फाइनेंसियल सर्विस कम्पनी के एक कमी के साथ एक स्प्लेंडर मोटार साइकिल पर दो नकाबपोश अपराधी हथियार का भय दिखा कर 84,150/- रुपया कलेक्शन का रशीद एवं एक vivo कम्पनी का मोबाईल का लुट किया गया था। जिसके संदर्भ में मो नगर थाना कांड संख्या 05/24 दिनांक 10.01.24 धारा 392 भा.द.बी. दर्ज कर अनुसंधान प्ररम्भ किया गया।
कांड के शीघ्र उद्भेदन व लुटे हुए समान की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया SIT में अंचल पुलिस निरीक्षक पटोरी DIU शाखा से पु. नि. मुकेश थानाप्रभारी मो नगर, गौरव प्रसाद पु. अ. नि. सोनू कुमार, पु. अ.नि. प्रियंका कुमारी, DIU शाखा से सिपाही मिथिलेश कार्य कर रहे थे।तकनिकी अनुसंधान एवं गुप्तमुचना के आधार पर कल दिनांक 31-01-2024 के रात्री में बैजू राय उर्फ बाबर पिता हरदेव राय सा. चपरा डुमरी थाना मोहनपुर ओ. पी. ( पटोरी ) जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के द्वारा अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है।इनके पास से लुटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है, घटना में इनके साथ दो अन्य अपराधी गुडडू सिंह पिता कामेश्वर सिंह सा. मटीओर थाना मो नगर, विपत राय पिता राम पुकार राय सा. पथ्थरघाट थाना मोहनपुर ओ. पी. दोनों जिला समस्तीपुर थे | इसमें लाइनर का काम विपत राय के द्वारा किया गया। अन्य दो फिरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।

Related posts

नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए शिक्षा पर कब्जा करना चाहती है भाजपा सरकार – सवीर

ETV News 24

विकास की रोशनी हर घर तक– रघुनंदन कुमार

ETV News 24

समस्तीपुर शहर के ओवर ब्रिज के निकट तेज रफ्तार बस ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया

ETV News 24

Leave a Comment