ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

2 लाख का इनामी कुख्यात अपराधकर्मी मो० चॉद टॉप-10 अपराधियो में प्रथम स्थान था गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस एवं एस०टी०एफ० के संयुक्त प्रयास से समस्तीपुर जिले का 02 लाख का इनामी अपराधी मो० चाँद को बेंगलुरू से किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार अपराधकर्मी के विरूद्ध समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई काण्ड दर्ज है।

कुख्यात अपराधकर्मी मो० चॉद समस्तीपुर जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों की सूची में प्रथम स्थान पर था जो कई दिनों से अपना नाम पता छुपाकर दूसरे राज्यों में रह रहा था। समस्तीपुर पुलिस कई दिनों से मो० चोंद की गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही थी जिसे काफी प्रयासों के बाद समस्तीपुर पुलिस एवं एस०टी०एफ० के संयुक्त प्रयास से कर्नाटक राज्य के बेंगलूरू से गिरफ्तार किया गया है। अपराधकर्मी मो० चाँद के विरूद्ध समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाने के अलावे दूसरे जिले में भी कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है जिसका पता लगाया जा रहा है।

मो० चाँद का अपराधिक इतिहास-

मुफ्फसिल थाना कांड सं0-420/19, दिनांक-23.08.19, धारा-302/120 (बी0)/34भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
मुफ्फसिल थाना कांड सं0-446/19. दिनांक-06.09.2019 धारा-499/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी०) ए०/26/35 आर्म्स एक्ट।

मुफ्फसिल थाना कांड सं0-468/19, दिनांक-20.09.19 धारा-411/414/120 (बी0) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी०) ए0/26/35 आर्म्स एक्ट ।

मुफ्फसिल थाना कांड सं0-297/20, दिनांक-10.07.20, धारा-302/120 (बी०) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-

01. मो० चोंद, पे०-मो० सागीर उर्फ लालबाबू, सा०-शेखटोली बंगाली टोला, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर।

Related posts

ओवरब्रिज मांग को लेकर पथ निर्माण मंत्री का नंद किशोर यादव का पुतला फूँका

ETV News 24

पूर्व सरपंच हत्या कांड में फरार चल रहे अभीयुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

दोनों थाना परिसर में भूमि विवाद जनता दरबार का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment