ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पीडब्ल्यूडी के अभियंता ने कल्याणपुर चौक स्थित गोदाम की सफाई कराया मची हलचल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर चौक स्थित लगभग 4 एकड़ की पीडब्ल्यूडी गोदाम जो बरसों से कचरो से भरी हुई थी उसे विभागीय अभियंता विनय कुमार ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जेसीबी के द्वारा सफाई करवाया। बतादे की कचरे को लेकर चौक पर आवाज आई करने वाले लोगों को गंघ का सामना करना पड़ता था। लगभग दो दशक से गोदाम की घेराबंदी गेट रहने के बावजूद भी पुर चौक का कचरा उसी में फेंका जाता था। स्थानीय लोगों ने विभागीय अभियंता से गुहार लगाई की चारदीवारी के अगल-बगल अवैध ढंग से लोग दुकान लगाकर कब्जा किए हुए हैं इसे भी हटाने की दिशा में कार्रवाई की मांग जताई। कई स्थानीय लोगों ने कहा है कि विभागीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गोदाम के भीतर खाली पड़े जमीन में सौन्दर्यीकरण कराने की मांग जताते हुए चार दिवारी के चारों तरफ दुकान बनवाकर भाड़े पर लगवाई जाए जिससे बेरोजगारी दूर हो।

Related posts

मृतक बेटी की इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे मृतक के परिजन

ETV News 24

युवा मंडल विकास अभियान के तहत बैठक मे अध्यक्ष सपना रानी सचिव अंशु कुमारी कोषाध्यक्ष कंचन कुमारी चयनित हुए

ETV News 24

सीडीपीओ ने किया कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण घर में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं चलाने का सख्त निर्देश

ETV News 24

Leave a Comment