ETV News 24
देशबिहारसहरसा

मृतक बेटी की इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे मृतक के परिजन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सिमरी-बख्तियारपुर,सहरसा
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग में बीते 3 जुलाई की देर रात ससुराल वालों ने दहेज उत्पीड़न को लेकर स्नेहा बासु नामक विवाहित की हत्या उसके ही ससुराल वालों ने गला दबाकर कर दी थी।घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है नहीं सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने ससुराल वालों को अब तक गिरफ्तारी करने में सफल रही।जिसको लेकर मृतक स्नेहा बासु के परिजन लगातार अधिकारियों के दरवाजे के चक्कर काट रहे हैं मृतक के पिता ने बताया बराबर मेरी बेटी के साथ ससुराल वाले पैसे की डिमांड किया करते थे कई बार उनकी डिमांड पूरी करने की कोशिश भी की गई थी।पैसे भी दिए गए थे।लेकिन दहेज लोभियों ने दहेज को लेकर मेरी बेटी की हत्या कर डाली।साथ ही उन्होंने बताया कि उनके ससुराल वाले गलत धंधे भी करते थे।और उनका विरोध मेरी बेटी किया करती थी मृतक के पिता ने बताया कि घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों पर पुलिस कोई दबाव नहीं बना रही है।जबकि घटना में संलिप्त पुरी फैमिली आस-पास ही रह रही है।परिजनों का आरोप है कि घटना में संलिप्त सभी आरोपी खुले-आम घुम रहे हैं लेकिन बख्तियारपुर की पुलिस सुस्त-रवैया से कार्य कर रही है।अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।और ना ही कोई पुलिस द्वारा दबिश बनाई जा रही है हम लोग दर-दर इंसाफ के लिए भटक रहे हैं रोज खगड़िया से सहरसा बख्तियारपुर के चक्कर लगा रहे हैं हम लोग अपनी बेटी स्नेहा बासु के लिए पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

Related posts

250 लोगों का किया गया आंखों का जांच , 35 लेंस लगाने के लिए चयनित

ETV News 24

मकान के कमरे का दरवाजा तोड पुलिस ने 35 वर्षीय युवक का शव किया बरामद, पिता ने बहू पर कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्‍या करने का आरोप लगा दर्ज कराई लिखित शिकायत

ETV News 24

दो दर्जन बकरियां व दर्जनों मुर्गे जलकर राख

ETV News 24

Leave a Comment