ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्व.मंटू सिंह स्मृति कप 2024 का फाइनल मुकाबले में रॉकस्टार द्वारकापुर ने कन्हाई इलेवन द्वारिकानगर को पांच विकेट से हराकर मैच जीत लिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कृष्णदेव प्लस टू उच्च विद्यालय मालीनगर के प्रांगण में मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में मंगलवार को फाइनल मुकाबले में रॉकस्टार द्वारकापुर ने कन्हाई इलेवन द्वारकानगर को पांच विकेट से हराकर मैच जीत लिया। पहले टॉस जीतकर कन्हाई इलेवन द्वारकानगर बैटिंग करने का निर्णय किया। कन्हाई इलेवन द्वारकानगर ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाया। जवाब में उत्तरी रॉकस्टार द्वारकापुर ने निर्धारित 19.4 ओवर चार गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाया। और मैच को जीत लिया। वहीं पर रॉकस्टार द्वारिकापुर को विजेता कप 31000 इनामी राशि दिया गया।वहीं कन्हाई इलेवन द्वारकानगर को 15000 उपविजेता कप इनामी राशि दिया गया। दोनों टीमों को संबोधित करते हुए शशि शंकर ठाकुर एवं मणि सिंह उर्फ प्रशांत कुमार के द्वारा इनामी राशि दिया गया।
इतनी ठंड पड़ने पर भी अजीत मल्होत्रा एवं विकास वर्मा के द्वारा यह टूर्नामेंट को सफल बनाने में लगे हुए हैं। इतनी ठंड पड़ने पर भी दशकों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ रहता है। बताते चले की 25 वर्षों से यह टूर्नामेंट करवाने में अजीत मल्होत्रा एवं विकास वर्मा व शशि शंकर ठाकुर के सहयोग से होता आ रहा है। मौके पर आयोजक सह मालीनगर के मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह,उर्फ प्रशांत कुमार, शशि शंकर ठाकुर, जिला परिषद रवि राशन कुमार , विकास वर्मा, उप सरपंच नंदन ठाकुर, कुंदन ठाकुर, कुंदन कुमार, रोहित मिश्रा, मचकुंड मिश्रा, ए एन बर्गर मंचूरियन कैफे के प्रोपराइटर रमन ठाकुर ,त्रिभुवन ठाकुर, उप मुखिया देवेंद्र ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि केशव मेहता,अजीत मल्होत्रा, अंपायर गौरव ठाकुर, उदय कुमार, गौतम मेहता, मिंटू राय, राजेश सहनी, मो एजाज आदि मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर के कल्याणपुर बिजली विभाग में दो वर्ष बीत जाने पर भी आवेदन पर कोई कार्रवाई नही

ETV News 24

समस्तीपुर के लाल रौशन ने परफेक्ट बिहार सीजन 6 में किया कमाल

ETV News 24

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तैयारी को लेकर बैठक

ETV News 24

Leave a Comment