ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गांव के नामकरण के साथ भगवान् का हुआ अनाधिवाश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

श्री श्री 108 मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में दुसरे दिन वेदिका पुजन के साथ सोरमार गांव का नया नाम सोरमार धाम किया गया साथ ही सभी देवताओं का अनाधिवाश, पुष्पादिवाश, जलाधिवाश, फलदिवाश किया गया गांव के नामकरण के संबध में आचार्य मनीस झा ने कहा कि एक साथ जिस जगह पर सभी देवताओं का निवास होता है वह गावं नहीं धाम बन जाता है अतः आज से सोरमार, सोरमार धाम के नाम से विख्यात होगा इस मौके पर मुख्य यजमान राम बाबू ठाकुर के साथ रमाशंकर ठाकुर, अमीत ठाकुर, बृजेश मिश्रा, कुंदन झा, राहुल मिश्रा, आयुष पुष्कर सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

कृषि क्षेत्र को सीधे जलवायु संकट का बोझ झेलना पड़ता है: ददन पासवान

ETV News 24

चिकित्सा प्रभारी का निधन

ETV News 24

कल्याणपुर बीआरसी पर बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रांगण में प्रशिक्षण उत्तरण का तिथि विसंगति वह संबंधित पदाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश पत्र के विरोध में टीईटी शिक्षक संघ के धीरज कुमार धीरज के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया

ETV News 24

Leave a Comment