ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत होगी पदयात्रा

24 जनवरी को राजधानी चौक से जनसंकल्प यात्रा का नेतृत्व करेंगे का० दीपंकर भट्टाचार्य

25 जनवरी को मोतीपुर बंगली से निकलेगी पदयात्रा, ग्रामीण क्षेत्रों का करेगी भ्रमण- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-भाकपा माले मोतीपुर लोकल कमिटी की बैठक शुक्रवार को वार्ड-26 में सचिव राजदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता, प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में शंकर महतो, बासुदेव राय, अनील सिंह, ललन दास, कैलाश प्रसाद सिंह, सुनील शर्मा, प्रभात रंजन गुप्ता, मोतीलाल सिंह आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया।बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में जब हमारा गणतंत्र 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, उसे गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर देश में धर्म के नाम पर उन्माद- उत्पात मचाया जा रहा है तो दूसरी ओर संविधान, लोकतंत्र का धज्जी उड़ाया जा रहा है। देश में महंगाई- गरीबी- भूखमरी- बेकारी, भ्रष्टाचार बढ़ रही है। करीब 80 करोड़ परिवारों को राशन के पंक्ति में खड़ा कर दिया गया है। सच बोलने, सच लिखने पर देशद्रोही की उपाधि चश्मा कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में 2024 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देश को बचाने की फौरी कार्यभार हमारे कंधे पर है।सव० कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन 24 जनवरी से लेकर गांधीजी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक राज्यव्यापी अह्वान पर पूरे राज्य में संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ- भाजपा हटाओ- देश बचाओ जनसंकल्प अभियान चलेगा। 24 जनवरी को स्व० कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन से इनके जन्मस्थान समस्तीपुर के पितौझिया (कर्पूरीग्राम) से इसकी शुरूवात होगी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यापक पैमाने पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा। फिर 27 जनवरी से पुनः पदयात्रा शुरू कर 30 जनवरी को गांधी प्रतिमा स्थल पर इसका समापन होगा। इसके तहत 25 जनवरी को मोतीपुर बंगली से, 27 जनवरी को ठुट्ठा बर से, 28 जनवरी को मुर्गियाचक से, 29 जनवरी को शाहपुर बधौनी से एवं 30 जनवरी को फलमंडी से पदयात्रा निकालने के निर्णय को अक्षरशः लागू करने का अह्वान कार्यकर्ताओं से किया गया।

Related posts

सड़क हादसे में बाप बेटे की दर्दनाक मौत, पत्नी की स्थिति नाजुक

ETV News 24

पाठशाला के बच्चों के बीच मुफ्त में बैग वितरित, खिले चेहरे

ETV News 24

मिश्रित शिक्षा प्रणाली, गरीब – मध्यमवर्गीय एवं वंचित छात्रों के ऊपर थोपकर शिक्षा से वंचित करना चाहती हैं यूजीसी – आइसा

ETV News 24

Leave a Comment