ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जबरन बंद किया गया सरकारी मुख्य सड़क खोलवाने एवं निर्माण कराने को लेकर सीओ के समक्ष अनशन बृहस्पतिवार से

भागीदारी दिलाने को लेकर जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा शुरू

छोटी-छोटी बात पर जनता को सबक सिखाने वाली पुलिस बंद सड़क खोलवाने में विफल- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-26 का जबरन बंद किया गया मुख्य सड़क को खोलवाने एवं निर्माण कराने को लेकर बृहस्पतिवार को ग्रामीणों द्वारा सीओ के समक्ष आहूत अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर मोतीपुर में बुधवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर महतो, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, राकेश कुमार आदि ने किया।मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकारी सड़क को ईंट, बांस, बल्ला लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। लोगों एवं वाहनों का आवागमन बंद है। अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर सरकारी मापी भी हुई लेकिन एक पक्ष मानने को राजी नहीं हुए। सुरेंद्र ने सरकारी सड़क खाली कराने, सरकारी मापी के अनुसार यथाशीघ्र सड़क पुलिस- प्रशासन की देखरेख में सड़क निर्माण शुरू कराने अन्यथा 4 जनवरी के अंचलाधिकारी के समक्ष महापंचायत के निर्णय के अनुसार अनिश्चितकालीन आमरण आंदोलन शुरू करने की घोषणा की। नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर ग्रामीणों से अनशन आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।

Related posts

फतेहपुर वार्ड-11 का विधालय भवन निर्माण कर वार्ड-11 में ही चले- सुरेंद्र

ETV News 24

बरही गांव के लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश जमी पर नही हुआ विकास लापरवाह बने है जिम्मेदार

ETV News 24

बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंका

ETV News 24

Leave a Comment