ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

मोटर व्हीकल नियमों में हुए बदलाव के विरुद्ध चालकों ने प्रदर्शन कर किया चक्का जाम

करगहर रोहतास

सोमवार को सासाराम चौसा पथ को चालको ने जाम कर दिया । जिसमें काफी संख्या में वाहन घंटों जाम में फंसे रहे । चालक विनय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी है । सरकार द्वारा पुराने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कर नया कानून बनाया गया है । जिसमें दुर्घटना की स्थिति में मासिक मजदूरी पर कार्य करने वाले चालकों पर सात लाख रुपए जुर्माना और 10 साल जेल का कानून बनाया गया है । उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को यह भली भांति मालूम है कि देश में ड्राइविंग का कार्य करने वाले 90% चालक मजदूर श्रेणी के हैं । ऐसी स्थिति में मजदूरों पर यह कानून थोप कर सरकार लाखों चालकों के परिवार का रोजी-रोटी छीनने का कार्य किया है । उक्त कानून के विरुद्ध संगठन का यह सांकेतिक हड़ताल है । अगर सरकार इस कानून में बदलाव नहीं करती तो उनका आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा ।
मौके पर मनोज शर्मा, संतोष कुमार,सलामत अंसारी, वीरेंद्र पाल ,मुन्ना कुमार, आदि शामिल थे ।

Related posts

शव को लेकर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को घंटो जमकर बवाल काटा

ETV News 24

समस्तीपुर के पैक्स अध्यक्ष की हत्या में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

सौ प्रतिशत मतदान के साथ एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment