ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों की अब खैर नहीं, पूरा पैसा वसूल करेगी सरकार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पीएम किसान योजना कोई सोच भी नहीं सकता कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही राहत योजनाओं में भी फर्जीवाड़ा हो सकता है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिलों में कुल सात लाख 60 हजार 768 किसान लाभार्थी हैं। इनमें से 20,105 किसानों से 30 करोड़ 40 लाख 32 हजार रुपये की वसूली की जानी है। इनमे सबसे अधिक किसान मधुबनी जिले से हैं।कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार समस्तीपुर जिले में कुल दो लाख 36 हजार 986 लाभुकों में से 6,474 लाभुक किसान फर्जी हैं, जिनसे करीब आठ करोड़ 95 लाख 26 हजार रुपये की वसूली की जाएगी।इसी तरह दरभंगा जिले में कुल दो लाख चार हजार 957 लाभुकों में से 5,313 लाभुक किसान फर्जी हैं, इन किसानों से आठ करोड़ 35 लाख 28 हजार रुपये की वसूली की जाएगी। वहीं मधुबनी जिले में कुल तीन लाख 18 हजार 825 लोग पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। जिनमे से 8,318 लाभुक किसान फर्जी हैं, जिनसे 13 करोड़ नौ लाख 78 हजार रुपये की वसूली की जाएगी।विभाग की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा करने वालों से इन किसानों से वसूली के लिए नोटिस जारी करते हुए घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है। इस नोटिस के बाद भी राशि वापस नहीं करने वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी होगी। बता दें कि ये ऐसे लोग हैं, जो आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं। इनकी सूची करीब दो वर्ष पूर्व ही कृषि विभाग को मिली थी।

Related posts

समस्तीपुर जिला में दो अभियुक्तों को दिया आजीवन कारावास

ETV News 24

नोखा में इमाम हुसैन की याद में निकाला गया ताजिया

ETV News 24

बागमती का पानी बुढीगण्डक नदी में लिंक के द्वारा अगर छोड़ी जाती है तो तीन जिला में तबाही होगी

ETV News 24

Leave a Comment