ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर सदर अस्पताल में शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर सदर अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच इकाई कायाकल्प की राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। तय समय सुबह 10:30 बजे कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम सदर अस्पताल पहुंची। इसके बाद संध्या 07:30 बजे तक बारिकी से जांच की। टीम में डा. श्रीनिवास, शालिनी सिन्हा एवं डा. शामित सरकार ने सदर अस्पताल के विभिन्न कहाँ का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं काफी हद तक नर्भय व्यवस्थित हो चुकी थी। लेकिन साफ सफाई के मसले पर अस्पताल प्रशासन नहीं बच सका। अस्पताल परिसर में जहां-तहां गंदगी देखकर टीम ने नाराजगी व्यक्त की और
सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर फैका मिला बायो मेडिकल वेस्ट ,ओपीडी, इंजेक्शन वार्ड, प्रसव वार्ड व अन्य स्थानों पर देखी व्यवस्था सफाई व्यवस्था को ठीक करने को कहा गया। जांच टीम ने सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, नशा मुक्ति वार्ड, प्रसव वार्ड, आपरेशन थियेटर एवं एसएनसीय का निरीक्षण किया। ओपीडी में निरीक्षण के दौरान डाग बाइट कक्ष में धूल जमी दिखी। इसके अलावा सीरिज भी यन्त्र-तत्र रखा हुआ मिला। पैथोलाजी केंद्र में भी काफी कुव्यवस्था दिखी। अस्पताल परिसर में बायो मेडिकल वेस्ट तक जहां तहां फेंका मिला।गंदगी देखकर नाराजगी जताते कायाकल्प टीम के सदस्य जागरणं शौचालय शौचालय का साफ सफाई संतोष जनक पाया गया इसको साथ ही ओपीडी के चारों ओर जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी। ब्लड बैंक में भी बायो मेडिकल वेस्ट निपटान की व्यवस्था नहीं दिखी। जबकि, एसएनसीयु, प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, मैटरनिटी
वार्ड, इमरजेंसी वार्ड में जांच में व्यवस्था संतोषजनक मिली। मौके पर सिविल सर्जन डा. एसके चौधरी, उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार, डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर, डीपीसी डा. आदित्य नाथ झा, पंकज कुमार, डा. ज्ञानेंद्र, अनिता कुमारी व अन्य मौजूद थे।

Related posts

लॉक डाउन के दौरान बालू चोर हुऐ सक्रिय

ETV News 24

सेवा हीं संगठन के तहत भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक बूथ कोरोना मुक्त

ETV News 24

समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी सुपरकॉप स्टाइल में बुलेट पर सवार होकर समस्तीपुर शहर के ट्रैफिक का हाल जानने निकले

ETV News 24

Leave a Comment