ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ग्रामीणों की शिकायत पर अनुमंडल से दंडाधिकारी ने पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की गुणवत्तापूर्ण कार्य की पोल खुली

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत में हुई भिन्न विकास के कार्य की जांच ग्रामीणों सहित उप मुखिया, नरेश राम, मानवाधिकार कार्यकर्ता बृजेश मिश्रा वार्ड सदस्य दुखा राय आदि के शिकायत पर अनुमंडल से आए कार्यापालक दंडाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने स्थल पर पहुंच कर गहन जांच की! इस संबंध में जांचकर्ता अधिकारी ने ग्रामीणों व शिकायत करता को बताया कि मुखिया व उनके पति के द्वारा डवलु पी यु, ठोस कचरा उठाव को लेकर पंचायत में खरीदी गई 15 ठेला, गुणवत्ता हीन पंचायत भवन सौंदर्यीकरण,मनरेग द्वारा नहर उराही, बनाई गई पी सी सी सड़क व छट घाट, मनरेग शौचालय निर्माण, कार्यो की गहन जांच करते हुए विफरे |आगे उन्होंने कहा कि सरकारी राशि कि दुरूपयोग कर बंदर बांट की गई है वता दे कि पुर्व में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने स्थल निरीक्षण करते हुए विकास के कार्य को गुणवत्ताहिन पाते हुए मुखिया पुनम कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा था |प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पंचायत में हुऎ गुणवत्ताहिन कार्य को लेकर शिकायत जताई थी।

Related posts

समस्तीपुर Dm एवं पुलिस अधीक्षक, मानवजीत सिंह ढिल्लो के संयुक्त अध्यक्षता में मध निषेध की समीक्षात्मक बैठक की गई

ETV News 24

अटल जी की जयंती पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर ।महान आत्मा को नमन किया

ETV News 24

आस वेलफेयर सोसाइटी और किन्नेर समाज के द्वारा असहाय जरूरतमंद बेटी की शादी करवाया

ETV News 24

Leave a Comment