ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अनुमंडलीय खादी ग्रामोद्योग , वैनी, पूसा बना खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री का चारागाह – उमेश कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर अनुमंडलीय खादी ग्रामोद्योग समिति की स्थापना दशकों पहले वैनी, पूसा में हुई थी। इसकी स्थापना इस मकसद से की गई थी कि समस्तीपुर अनुमंडल अन्तर्गत ग्रामोद्योग का विकास किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों, खासकर महिलाओं को रोजगार मिल सके। लेकिन रोजगार के नाम पर ग्रामीण महिलाओं को चार हजार रुपये मासिक तनख्वाह पर काम करवाया गया और वह भी कई महीनों से नहीं दिया गया है। इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति हो जाने के बाद भी न उनके पास नियुक्ति पत्र है और न ही औपचारिक रुप से उन्हें सेवा निवृत्त ही किया गया है। खादी वस्त्र के नाम पर हेण्डलूम वस्त्र बेचा जा रहा है। सूत कताई और बुनाई के नाम पर लूट हो रहा है। खादी ग्रामोद्योग परिसर में अनेकों कीमती पेड़ लगे हुए थे जो परिसर से अब गायब है। कई करोड़ रुपये खादी ग्रामोद्योग समिति के उत्थान के लिए विभाग से आये। लेकिन विकास के बदले खादी ग्रामोद्योग समिति पतनोन्मुख ही है। दर्जनों गरीब महिलायें अपना पारिश्रमिक पाने के लिए खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री के पिछे चक्कर आज भी लगा रही है। माले जिला सचिव ने आगे बताया कि बिना किसी विभागीय परमिशन या समिति के फैसले के समिति के मंत्री परिसर और पीडब्ल्यूडी के जमीन पर निर्माण कार्य भी मनमानी पुर्वक चला रहे थे जो पीडब्ल्यूडी के हस्तक्षेप के बाद बंद किया गया। आश्चर्य कि बात है कि नियमानुसार समिति के अध्यक्ष और सचिव अनुमंडल के अन्दर के ही निवासी होना चाहिए। लेकिन मंत्री जी मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं और उनका उम्र भी 61 वर्ष से ज्यादा हो चुका है। नियमानुसार 60 वर्ष की उम्र तक ही कोई व्यक्ति मंत्री पद पर रह सकता है। इतने बड़े पैमाने पर हो रहे गड़बड़ी सम्बंधी जांच के लिए भाकपा (माले) जिला सचिव प्रो• उमेश कुमार ने एक स्मार-पत्र जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर को दिया है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि शीघ्र जांच कर कारवाई नहीं की गई तो भाकपा (माले) के वैनर तले हम जनांदोलन में जाने को विवस होगें।

Related posts

राजन कल्याणपुर, दिव्यज्योति बनी चकमेहसी के थाना अध्यक्ष

ETV News 24

बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए चाइल्ड लाइन टॉल फ्री 1098 पर सूचना देने की अपील की

ETV News 24

ड्रीम बॉयज फिल्म की प्रस्तुति

ETV News 24

Leave a Comment