ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रेल विकास-विस्तार मंच ने डीआरएम को दिया स्मार पत्र, 22 दिसंबर को धरना

भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय गुमटी पर आरओबी निर्माण कार्य शुरू हो-शत्रुधन राय

कर्पूरीग्राम-ताजपुर- भगवानपुर रेल लाईन परियोजना शुरू हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- रेल विकास-विस्तार मंच के संयोजक शत्रुधन राय पंजी ने शुक्रवार को डीआरएम के नाम संबोधित स्मार-पत्र डीआरएम कार्यालय को सौंपा।उन्होंने बताया कि भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नया रेल लाईन बनाने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार कराने, उजियारपुर से सरायरंजन होते हुए पटोरी नया रेल लाईन निर्माण करने, समस्तीपुर रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर 22 दिसंबर को डीआरएम समक्ष धरना दिया जाएगा।बतौर संयोजक मंच के संयोजक शत्रुधन राय ने कहा कि 2023 के बजट में भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज के लिए राशि उपलब्ध कराया गया। डीआरएम ने भी पूर्श में कार्य शुरू कराने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं किया गया।मंच के सदस्य सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह उक्त आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ने कहा कि रेल से संबंधित कई समस्याएं हैं जिनका समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने समस्तीपुर वासियों से 22 दिसंबर को डीआरएम चौक पर आयोजित होने वाला धरना को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील की।

Related posts

समस्तीपुर में संदिग्ध हालत में पूर्व जिला पार्षद व राजद नेता रंजीत राय की मौत

ETV News 24

शेखपुरा जिले के सोनू साव के पुत्र कड़ी मेहनत के बाद बीपीएससी में 442 वां रैंक लाकर सुमित कुमार बने एसडीओ टेक्निकल

ETV News 24

पंचायत समिति सभागार में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment