ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शराबियों ने घर में घुसकर होमगार्ड की पत्नी को पीटा, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागु है इसके बावजूद शराब बेचने और पीने वाले काफी सक्रिय हैंं। जिसके फलस्वरूप आए दिन शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने की खबरें आती रहती हैं। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी इन लोगों पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा। ताजा मामला सस्तिपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादोघाट गांव की है। जहां शनिवार की रात शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को महिला द्वारा मना करने पर शराबियों ने घर में घुसकर उक्त महिला की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह जख्मी हो गयी।इस घटना में जख्मी हीरा देवी को ग्रामीणों के सहयोग से देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जख्मी हीरा देवी वारिसनगर थाना में कार्यरत होमगार्ड के जवान बच्चा बाबू यादव की पत्नी है।इस घटना के सम्बन्ध में होमगार्ड जवान बच्चा बाबू यादव ने कहा कि वह गांव में ही कीर्तन में भाग लेने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान गांव के ही राम कलेश राम, सुशीला देवी व राजन कुमार आदि वहां पहुंचकर शोर करने लगे। उन्होंने बताया कि सभी लोग शराब पीकर अक्सर घर के पास हल्ला करते रहते हैं। रात भी कमलेश राम शराब पीकर शोर कर रहा था। जब उनकी पत्नी हीरा देवी ने हल्ला करने से मना किया तो वे लोग उनके घर में घुस गए और अकेली महिला के साथ मारपीट की। जब यह कीर्तन से लौटे तो जख्मी पत्नी को देख हो हल्ला किया और उन्हें सदर अस्पताल लाया। वह बहादुर घाट में किराए के मकान में रहते हैं।
सदर अस्पताल प्रशासन ने दी नगर पुलिस को सूचना :उधर जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन ने नगर पुलिस को दी। नगर थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि जख्मी महिला का बयान लिया गया है। बयान अब वारिसनगर थाना को भेजा जाएगा। इस मामले में कार्रवाई वारिसनगर पुलिस करेगी।

Related posts

स्व.मंटू सिंह स्मृति कप 2024 सेमी फाइनल मुकाबले में रॉकस्टार द्वारकापुर ने वकार इलेवन को 4 विकेट से हराकर मैच जीत लिया

ETV News 24

गरीब छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा का सामग्री सूप, साड़ी, नारियल, अगरबत्ती, सलाई का वितरण किया गया

ETV News 24

नगर में बढ़ा डेंगू का कहर,प्रशासन मौन

ETV News 24

Leave a Comment