ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

32 जिंदा कारतूस व देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- लरझाघाट थाना कांड सं0-22/2023 दिनांक 03.12.2023 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी, एक देशी कट्टा एवं 32 कारतूस की बरामदगी।पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 03.12.23 को संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर लरझाघाट थाना अंतर्गत ग्राम परकोलिया पर दो व्यक्तियो को चेकिंग के लिए रूकने हेतु ईशारा किया गया, जिसमें से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा एवं राजुल कुमार उम्र 26 वर्ष पिता गिरेन्द्र यादव ग्राम भूइधर थाना लरझाघाट जिला समस्तीपुर को निरुद्ध कर विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के कम में उसके पास से एक देशी कट्टा एवं 32 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए दुसरे अभियुक्त अंकित कुमार पिता फुलेश्वर यादव ग्राम शाहपुर थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के कम में हथियार / गोली बेचने वाले अन्य अपराधकर्मियो के बारे में जानकारी दी गई है, जिनकी गिरफ्तारी

हेतु छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता :-

राजुल कुमार उम्र 26 वर्ष पिता गिरेन्द्र यादव ग्राम भूइधर थाना लरझाघाट जिला समस्तीपुर।
02 अंकित कुमार पिता फुलेश्वर यादव ग्राम शाहपुर थाना कुशेश्वरस्थान जिला। •रासायनिक इतिहासः-

राजुल कुमार उम्र 26 वर्ष पिता गिरेन्द्र यादव ग्राम भूधर थाना लरझाघाट जिला घर 02 अंकित कुमार पिता फुलेश्वर यादव ग्राम शाहपुर थाना कुशेश्वरस्थान जिला तारामंडल का आपराधिक इतिहास
लरक्षाघाट थाना कांड सं0-16/23 दिनाक 03.11.2023 धारा-341/323/307/ 379/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
बरामदगी :-

देशी कट्टा-01
कारतूत-32
मोबाइल-01
टीम में शामिल पदाधिकारीः- 01 पु००नि० अनिल कुमार रजक, थानाध्यक्ष 02 पु००नि० हरिनंदन यादव, लरझाघाट थाना।

03 सि/1210 शिवराज कुमार, लरझाघाट थाना।

सि०/1005 कुंदन कुमार, लरझाघाट थाना।
सि०/1220 सुशील कुमार, लरझाघाट थाना। 05. सि०-अमरेन्द्र कुमार, लरझाघाट थाना।

Related posts

मोकर अंबेडकर कल्याण बालिका छात्रावास में पाई गई घोर अनियमता* – *अमित पासवान*

ETV News 24

102 के एम्बुलेंस कर्मचारी गए अनिश्चिन्त कालीन हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर

ETV News 24

बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते सीओ – प्रमुख ललिता देवी

ETV News 24

Leave a Comment