ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

सड़क मोड पर ई-रिक्शा के पलटने से पलामू के पांच मजदूर जख्मी

करगहर रोहतास
शुक्रवार को तेंदुआ गांव के समीप एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया । जिसमें सवार पलामू के पांच मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया । जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चार मजदूरों को मुक्त कर दिया एक मजदूर को बाहर ले जाने की सलाह दी ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में पलामू जिला के गढ़वा थानान्तर्गत भुई बीघा गांव से धान की कटनी करने के लिए मजदूर पहुंचे थे । दो दिनों से लगातार हो रहे वर्षा की वजह से धान की कटनी बंद थी । वर्षा की वजह से ठंडक बढ़ गई है । जिसे देखते हुए मजदूर आवश्यक सामान की खरीदारी करने के लिए नोखा स्थित बाजार में गए थे । जहां से वे वापस लौट रहे थे कि तेंदुआ गांव के समीप तीखा मोड पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर गहरे चाट में पलट गई । जिसमें सवार नुनु भुईया , जाहिर भुईयां, शिवदयाल भूईयां, अशर्फी भुईयां और शरीफा भुईयां बुरी तरह जख्मी हो गए । जिसमें अशर्फी भुईयां की स्थिति गंभीर बताई जाती है ।

Related posts

शिक्षक,शिक्षा के अथक प्रहरी होते हैं वे कभी सेवानिवृत्त नहीं होते है

ETV News 24

जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जी बड़की अकोढ़ी पहुंचे

ETV News 24

समस्तीपुर में धराया 01 ट्रक विदेशी शराब, तस्कर भी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment