ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कर्पूरीग्राम में होने वाली एक बड़ी लूट की घटना को किया गया विफल। लूट की योजना बनाते हुए कुल 06 अपराधियो को लूट की मोटर साईकिल एवं अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में घटित सी०एस०पी० संचालक के साथ की गई लूट की घटना, मोटर साईकिल लूट की घटना एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र में सी०एस०पी० केन्द्र में घुस कर की गई लूटपाट की घटना का किया गया उद्भेदन

अपराधकर्मियों के कब्जे से दो देशी कट्टा, जिन्दा गोली, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, लूटी गई मोटर साईकिल एवं मोबाईल बरामद ।

घटना का विवरण :-

दिनांक 09.11.2023 को कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में समस्तीपुर ताजपुर रोड स्थित शंभूपट्टी में सी०एस०पी० संचालक के साथ सेन्टर में घुसकर अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर 1,65,000/- रूपया लूट लेने की घटना की गई थी।

14.11.2023 को उजियारपुर थाना क्षेत्र में परोरिया झरुल्ला स्थान में सी०एस०पी०. संचालक के साथ सेन्टर में घुसकर अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट-पाट की घटना का प्रयास किया गया था तथा सी०एस०पी० सेन्टर से एक थैला जिसमें कुछ के०वाई०सी० फॉर्म एवं चेकबुक रखा था को लेकर चले गये थे।

दिनांक- 14.11.2023 को कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में बाघी चौक के पास अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति के साथ स्पलेंडर मोटर साईकिल एवं मोबाईल तथा नगद राशि लूट लेने की घटना की गई थी।

सी०एस०पी० सेन्टर में घुस कर सी०एस०पी० संचालकों के साथ हो रही लूट-पाट की घटना एवं अन्य घटना के उद्भेदन के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा घटना की उदभेदन के लिए लगातार मानवीय आसूचना / तकनीकी कार्य एवं सी०सी०टी० फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों का पता लगाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही थी।

इसी क्रम में पता चला कि इन सब घटनाओं के पीछे स्थानीय अपराधिक गिरोहों की संलिप्तता है।

साथ ही हाल के दिनों में गंभीर अपराधिक घटनाओं में जेल से जमानत पर छूटे अपराधकर्मियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17.11.2023 को संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम के द्वारा कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में ताजपुर समस्तीपुर रोड में मध्य विद्यालय के पीछे एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए कुल 06 अपराधकर्मियों को अवैध देशी हथियार, मोटर साईकिल, मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधकर्मियों ने विगत दिनों कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में ग्राम शंभूपट्टी में हुई सी०एस०पी० संचालक के साथ लूट-पाट की घटना, बाघी चौक के पास हुई मोटर साईकिल लूट की घटना एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र में परोरिया झरूल्ला स्थान में सी०एस०पी० संचालक के साथ सेन्टर में घुसकर लूट-पाट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पकड़ाये अपराधिकयों के पास से कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में सी०एस०पी० सेन्टर से लूटा गया बैग, आधार कार्ड एवं कागजात, बाघी चौक के पास लूटा गया स्पलेंडर मोटर साईकिल, उजियारपुर थाना क्षेत्र में सी०एस०पी० सेन्टर से लूटा गया बैग, के०वाई०सी० फॉर्म एवं चेकबुक एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को बरामद किया गया है।

बरामदगी-

02 देशी कट्टा
02.02 जिन्दा गोली
घटना में प्रयुक्त 05 मोबाईल
घटना में प्रयुक्त 02 स्पलेंडर एवं ग्लैमर मोटर साईकिल
बाघी चौक के पास लूटा गया स्पलेंडर मोटर साईकिल
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में सी०एस०पी० सेन्टर से लूटा गया बैग, आधार कार्ड एवं कागजात बरामद।
उजियारपुर थाना क्षेत्र में सी०एस०पी० सेन्टर से लूटा गया बैग, के0वाई0सी0 फॉर्म एवंचेकबुक बरामद।
उजियारपुर थाना क्षेत्र में सी०एस०पी० संचालक के साथ लूट-पाट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल बरामद।
गिरफ्तार

हिमांशु कुमार, पे० – श्रवण सिंह, सा०- बाघी, थाना- कर्पूरीग्राम, जिला- समस्तीपुर।
नितीश कुमार, पे०- स्व० कलाश सिंह, सा० बाघी, थाना- कर्पूरीग्राम, जिला- समस्तीपुर।
कुन्दन कुमार, पे0- राम नरेश सिंह, सा0 आधारपुर थाना कर्पूरीग्राम, जिला- स्थान।
निरंजन कुमार, पे०- लड्डूलाल साह, सा०- जोगियागठ, थाना- कर्पूरीग्राम, जिला- समस्तीपु
भोला कुमार, पे0 सहदेव सिंह, सा० बाघी थाना कर्पूरीग्राम, जिला- समस्तीपुर।
06 किशन कुमार, पे0-शिवगुरु गिरी, सा0-जोगियामठ थाना- कर्पूरीग्राम, जिला-हिमाचल।
छापेमारी दल

संजय कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, समस्तीपुर।
पु०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी समस्तीपुर।
पु०नि० विक्रम आचार्य, नगर थानाध्यक्ष ।
पुनि0 चन्द्रकान्त गौरी, पूसा पूजा |
पु०नि० ब्रजकिशोर सिंह, ताजपुर थानाध्यक्ष ।
पु०नि० पंकज कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष
पु०अ०नि० संजय कुमार सिंह, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष!
पु0अ0नि0 मनीषा कुमारी, बंगरा थानाध्यक्ष ।
पु०अ०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा ।
पु0अ0नि0 फैजुल अंसारी, डी०आई०यू० शाखा ।
पु0अ0नि0 राहुल कुमार, डी०आई०यू० शाखा ।
पु0अ0नि0 ​​अशोक कुमार, डी0आई0यू0 शाखा
पु०अ०नि० राजन कुमार, डी०आई०यू० शाखा
सि0-815 अखिलेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा
सिO-978 केशव कुमार, डी०आई०० शाखा

Related posts

15 जगह चाकू लगा व्यक्ति का पैसा-पैरवी पर चिकित्सक ने इ़जूरी किया सिंपल, इनौस के समर्थन से पीड़ित शुरू किया आमरण अनशन

ETV News 24

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत। पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मृतक का कराया पोस्टमार्टम

ETV News 24

समस्तीपुर में जन विश्वास यात्रा, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा से तेजस्वी का स्वागत

ETV News 24

Leave a Comment