ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विधायक ने लिया घाटो का जायजा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नगर निगम के पदाधिकारियों तथा नगर पार्षदों के साथ आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बूढ़ी गंडक नदी के प्रमुख घाटों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर -दरभंगा रेलखंड के बूढ़ी गंडक नदी के समीप रेल लाइन बांध किनारे विशेष रूप से चौकसी व सावधानी बरतने , घाटों की समुचित सफाई कराने, छठ पूजा के दौरान घाटों पर रोशनी का प्रबंध करने , पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात करने , हर घाटों पर बेरिकेडिंग लगाने तथा चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने का निर्देश विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पदाधिकारियों को दिया ।
इस दौरान मगरदही घाट , चौधरी घाट , नीम गली , प्रसाद घाट , पेठिया गाछी , पीपर घाट , नचारी झा घाट , पुरानी दुर्गा मंदिर घाट , हनुमान मंदिर घाट , पासवान घाट , लाल पुल घाट , कोठी घाट जितवारपुर तथा चकनूर घाट सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया l मौके पर मेयर अनीता राम, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , नगर निगम के सिटी मैनेजर सैफी अहमद, समाजसेवी महेन्द्र प्रधान ,जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , जिला राजद नेता मन्नू पासवान , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, रवि गुप्ता , जितेन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी, प्रमोद पंडित , छोटन खान , रामश्रृंगार राय, विपीन कुमार यादव , प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , रवि आनंद, ईo राजेश कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, मुकेश यादव , नंदन यादव , अखिलेश कुमार दास, सैयद फैसल आलम मन्नू आदि मौजूद थे l

Related posts

बिहार विधान परिषद के सदस्य केदारनाथ पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

ETV News 24

दलाल- विचौलिया द्वारा अरबों रूपये नाजायज उगाही के खिलाफ माले का धरना

ETV News 24

मानव सेवा इण्डिया को दिनकर के जन्मभूमि बेगुसराय में किया गया सम्मानित

ETV News 24

Leave a Comment