ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से गरीब, निःसहाय महिलाओं के बीच किया गया साड़ी वितरण, देखी गई खुशी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर खानपुर:आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर खानपुर उत्तरी पंचायत के गरीब, निःसाहाय और जरूरतमंद महिलाओं के बीच थानेश्वरी दुर्गा पूजा समिति खानपुर की ओर से साड़ी वितरण किया गया।करीब 60 निःसहाए और गरीब महिलाओं के बीच मंदिर परिसर में गुरुवार को शिविर लगाकर वितरण किया गया।बताया गया की दुर्गा पूजा में मंदिर में माता की खोईंछा भरने के लिए आने वाली माताओं के द्वारा भगवती को साड़ी चढ़ाया जाता है।हर वर्ष कमेटी के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहने वाली गरीब और निःसहाए महिलाओं की सूची तैयार की जाती है।जिसके बाद माता को चढ़ाया गया साड़ी उक्त गरीब महिलाओं के बीच प्रसाद स्वरूप वितरण कर दी जाती है।मौके पर कमेटी के कोषाध्यक्ष करुणाकर पाठक, मेला मालिक सुरेश शर्मा, जीवेश मिश्रा ,अरविंद कुमार कुशवाहा, भोला महतो, सीताराम महतो, रामशंकर शर्मा, मुकेश कुमार, अर्जुन कुमार, रामचंद्र महतो, शीतल प्रसाद सहित अन्य थे।

Related posts

बिजली विभाग के मीटर रीडर कर्मी के इलाज के दौरान मौत

ETV News 24

भागलपुर भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने पेश की मिशाल

ETV News 24

भाकपा माले राज्य कमिटी की तीन सदस्यीय टीम का सातन पुर दौड़ा

ETV News 24

Leave a Comment