ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शराब पीकर हंगामा को ले छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, प्राथमिक की दर्ज, तीन गिरफ्तार, आठ नामजद 20 व25 महिला पुरुष अज्ञात पर प्राथमिकी पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बुधवार की रात सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला बोला। इसको लेकर थाना के पदाधिकारी अवर निरीक्षक हरेंद्र तिवारी ने एक प्राथमिक की दर्ज कराते हुए कहा है कि गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे की सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस बल के साथ सरकारी वाहन से पहुंचा, मिर्जापुर वार्ड 9 के स्वर्गीय कुशेश्वर ठाकुर के पुत्र दिलीप कुमार को पुलिस से छुड़ाने के लिए लाठी डंडा लेकर पुलिस गाड़ी पर हमला बोलते हुए गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया। हमला करने वालों में कुशेश्वर के पुत्र पिंकू ठाकुर दिलीप ठाकुर की पत्नी फूलों देवी को महिला पुलिस रिमझिम कुमारी के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ने के बाद शराब कारोबारी भूखल साहनी उर्फ भूषण साहनी अन्य लोग जो अवैध देशी शराब कारोबार से जुड़े हैं रात का अंधेरा फायदा उठाकर देसी शराब के गैलन को पूरे दिया जिसके कारण शराब की बरामद की नहीं हो पाई। अन्य ग्रामीणों के द्वारा पुलिस बल पर हमला किया गया तेरे का फायदा उठाकर गांव के संकीर्ण गलियों में घुस गए जिसके कारण पुलिस पर हमला करने वाले नहीं पकड़े गए। पुलिस के साथ मारपीट व अभियुक्तों को छुड़ाने में पकड़े गए तीनों अभियुक्त को पकड़ कर थाना लाया गया। गिरफ्तार दिलीप कुमार की मेडिकल जांच कराई गई जांचों उपरांत शराब के नशे में पाया गया । घायल पुलिस कर्मियों में निरंजन कुमार हेमंत कुमार प्रभात कुमार व पदाधिकारी हरेंद्र तिवारी इलाज सामुदायिक अस्पताल में कराया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि अन्य आरोपियों में करण पासवान के पुत्र अनिल पासवान संटुन दास के महेश दास, लालू ठाकुर के पुत्र सोनू ठाकुर, सुनील ठाकुर बिंदा सहनी के पुत्र अनिल सहनी, चंद्र साहनी के पुत्र भूखल सहनी उर्फ भूषण सहनी, पत्नी
विमल देवी, मुसहर पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान के अलावे 20व25 अज्ञात महिला पुरुष पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। भूषण सहनी की शिकायत थाने को बराबर शराब निर्माण में कारोबार में मिलती थी ,उसी को लेकर छापेमारी की गई थी।

Related posts

मिशन अंत्योदय के तहत कैडरो को दी गई ट्रेनिंग

ETV News 24

50 लोगों को दिया गया कोविड -19 का वैक्सीन

ETV News 24

दुधिया रौशनी से सराबोर होगा नगर पंचायत कोआथ

ETV News 24

Leave a Comment