ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

महिलाओं ने करवा चौथ का रखा निर्जला व्रत

करगहर/ रोहतास

बुधवार को करवाचौथ व्रत पर महिलाओ ने निर्जला व्रत रखकर चांद देखकर व्रत को तोड़ा। इस दिन सभी माताएं बहनें अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करवाचौथ का कठोर निर्जला व्रत करती हैं। पंडित अनिल मिश्रा ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं और शास्त्र अनुसार चंद्रपूजन के समय व्रतियां माता करवा की व्रत कथा अवश्य सुनें तभी आपका यह व्रत पूर्ण माना जायेगा और मनोवांछित फल प्राप्त होगा। इसी दौरान शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय की धर्मपत्नी रूबी पांडेय ने कठोर निर्जला व्रत उपवास कर चांद को देखकर व्रत को तोड़ा। वही देवराज शिवम पांडेय की धर्मपत्नी ने भी अपना करवाचौथ का व्रत तोड़ा। इस दौरान शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने शाहाबाद क्षेत्र सहित करगहर प्रखंड के समस्त सभी माताओं बहनो को करवाचौथ की बधाई देते हुए कहा कि सभी को सुहाग के स्वस्थ्य कामना करता हूँ। ताकी सभी लोग स्वस्थ व दीर्घायु रहे।

Related posts

डाक्टर की सलाह -कोरोना से संक्रमित होने पर घबराएँ नहीं -डा० विजय

ETV News 24

अपहृता बरामद भेजी गई 164 के बयान में

ETV News 24

पुलिस ने किया 2 बोड़ा विदेशी शराब बरामद

ETV News 24

Leave a Comment