ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

माले ने जारी किया पर्चा, चिकित्सक को पदस्थापित करने को लेकर 31 अक्टूबर को रेफरल अस्पताल का घेराव करेगी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-खाली सभी पदों पर चिकित्सकों एवं नर्सों को पदस्थापित करने, नि:शुल्क जांच, ऐक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने, ईलाज, प्रसव एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि में अवैध वसूली पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर 31 अक्टूबर को रेफरल अस्पताल घेराव की सफलता को लेकर भाकपा माले ने मंगलवार को ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पर्चा जारी किया।मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रेफरल अस्पताल 15 किलोमीटर के परिधि में ईलाज के लिए एक मात्र सरकारी अस्पताल है। वैशाली एवं मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती ईलाके समेत 7-8 प्रखण्ड के सैकड़ों रोगी ईलाज के लिए इस अस्पताल का रुख करते हैं। लेकिन आजकल अस्पताल ही खुद बीमार है। सिर्फ दो चिकित्सक के भरोसे अस्पताल चल रहा है। नर्स समेत अन्य कर्मी की कमी है। जांच, ऐक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि की व्यवस्था का भी घोर आभाव है। 30 बेड के इस अस्पताल में सिर्फ बहुमंजिला ईमारत ही दिखाई देता है। सिर्फ दो चिकित्सक के भरोसे अस्पताल है। महिला चिकित्सक का पद वर्षों से खाली है। प्रसव, रात्रि ईलाज के आभाव में रोगी को लौटना पड़ता है।
भाकपा माले ने कई बार सिविल सर्जन से मिलकर सृजित सभी सृजित पदों पर चिकित्सक, महिला चिकित्सक, नर्स, कर्मचारी आदि को पदस्थापित करने अस्पताल के बदहाल स्थिति को सुधारने की मांग करती रही है। इस मांग को अनसुना करने के खिलाफ माले आरपार की लड़ाई शुरू की है जो मांग पूरा होने तक जारी रहेगी। माले नेता ने ताजपुर वासियों से अस्पताल को ईलाज के लिए बेहतर बनाने की लड़ाई में सहयोग की अपील की है।

Related posts

महादेवस्थान जटमलपुर में मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक

ETV News 24

नेपाली ट्रेन परिचालन पर संकट के बादल।उद्धाटन के लिए खडी ट्रेन को देखते लोग

ETV News 24

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक सौरव सुमन एवं शिक्षिका निशी कुमारी

ETV News 24

Leave a Comment