ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर-हसनपुर प्रखंड के ई- किसान भवन के सभा कक्ष में दिनांक 17 -10 -23 को रब्बी महाअभीयान सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपूर बिहार

समस्तीपुर-हसनपुर प्रखंड के ई- किसान भवन के सभा कक्ष में दिनांक 17 -10 -23 को रब्बी महाअभीयान सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती तथा अंचलाधिकारी आनंद चंद्र झा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा संजीव कुशवाहा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया, प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मी को बताया गया की 18- 10- 2023 से रब्बी फसलों के बीज गेहूं,मक्का,दलहन एवं तेलहन का वितरण सुचारू रूप से किया जाएगा, जो किसान बीज प्राप्त करना चाहते हैं वह अपना किसान रजिस्ट्रेशन लेकर ऑनलाइन करवा ले,तथा अपना ओटीपी सुरक्षित रखकर किसान भवन में आकर अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर सकते हैं, मौके पर उपस्थित कर्मी सुभाष चंद्र झा उर्फ विदुर झा, प्रखंड कोऑर्डिनेटर दिनेश शाह,अजीत कुमार राय, मंटुन यादव,अवध यादव,हरेराम यादव, एवं और भी कर्मी मौजूद थे।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के जितवरिया हाई स्कूल के पीछे खाना बनाने क्रम में चूल्हे की चिंगारी से निकली आग से रामनाथ महतो के घर जले

ETV News 24

ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान, आठ ट्रक जब्त

ETV News 24

समस्तीपुर में पति पर विवाहिता की हत्या का आरोप परिजनों ने कहा अवैध संबंध का विरोध करने पर गला घोट दिया घर छोड़कर फरार हैं ससुरालवाले

ETV News 24

Leave a Comment