ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सेंट्रल बैंक शाखा समस्तीपुर से रुपया लेकर जा रहे वृद्ध व्यक्ति के साथ छिनतई मामले में कुख्यात तिवारी गैंग का दो सक्रिय अपराधी गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जितवारपुर निजामत निवासी चंद्रमनी राम के द्वारा सेंट्रल बैंक समस्तीपुर शाखा से 350000 रुपये निकासी कर ले जाने के क्रम में जामा मस्जिद के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा झोला काटकर रुपया ले लेने की घटना कारित की गई थी। वादी के द्वारा बताया गया था कि अज्ञात अपराध कर्मियों ने पहले वादी के शरीर पर थूक फेंक दिया जिसे धोने के क्रम में उक्त दोनों अपराध कर्मों के द्वारा वादी का झोला काटकर रुपया ले लेने की घटना हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम के द्वारा सेंट्रल बैंक एवं उसके आस पास के क्षेत्रों में लगे कई cctv फुटेज को खंगाला गया जिसमें इस घटना में कुल 06 अपराधियों की संलिप्तता सामने आई। cctv फुटेज एवं तकनीकी टीम के द्वारा प्राप्त किए गए संदिग्धों का फोटोग्राफ कई जिलों में भेजा गया। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी अपराधियों की पहचान की गई। तत्पश्चात विशेष टीम के द्वारा अपराधकर्मी प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह पिता भुनेसर सिंह ग्राम +थाना भोरे जिला गोपालगंज को गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र से एवं रौशन पांडे पिता नागिन पांडे ग्राम हसनपुर तेघरा थाना तेघरा जिला बेगूसराय को समस्तीपुर बस स्टैन्ड के पास घूमते हुए गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते अपने हुए अन्य चार साथियों का नाम बताया। पुछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने बताया की ये लोग पूर्व में बिहार के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए है। इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है ये लोग पूर्व में जेल जा चूके हैं। ये लोग बैंक एवं आस पास खड़ा होकर रुपया निकासी करने वाले ग्राहकों की चोरी छिपे निगरानी करते है तथा मौका देखकर

ग्राहकों को झांसा देकर रुपया छिन लेते है। इस घटना में छीने गए रुपयों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस गिरोह के अन्य भागे अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार

प्रिंस कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह पिता भुनेसर सिंह ग्राम +थाना भोरे जिला गोपालगंज।
रौशन पांडे पिता नागिन पांडे ग्राम हसनपुर तेघरा थाना तेघरा जिला बेगूसराय।
दर्ज कांड :-
नगर थाना कांड स0- 265/23, दिनांक 04.10.23, धारा 379 भा0द0वि0

छापेमारी दल में शामिल सदस्य-

पु०नि० विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष नगर थाना ।
02 पु०नि० मुकेश कुमार प्रभारी डी०आई०यू० शाखा समस्तीपुर
पु०नि० अनिल कुमार, थानाध्यक्ष दलसिंहसराय थाना
पु०अ०नि० राहुल कुमार डी०आई०यू० शाखा समस्तीपुर
पु० अ० नि० शनि कुमार मौशम डी०आई०यू० शाखा समस्तीपुर
06 पु०अ०नि० राजन कुमार डी०आई०यू० शाखा समस्तीपुर
सिपाही 813 अखिलेश कुमार डी०आई०यू० शाखा समस्तीपुर

Related posts

दो युवकों की हुई मौत

ETV News 24

दिनारा व भानस पुलिस ने बिजली की तार चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य को किया गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर मे छठ घाट बनाने के दौरान तीन युवक डूबने से मौत क्षेत्र में छाया मातम

ETV News 24

Leave a Comment