ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

दिनारा व भानस पुलिस ने बिजली की तार चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य को किया गिरफ्तार

बिक्रमगंज डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दिया जानकारी,

चोरी का 1 क्विंटल तार बरामद

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। बिजली विभाग के उपभोक्ताओं तथा सिंचाई के लिए बिछाए गए बिजली सप्लाई के तार को काटने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचने में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है।
गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के निशानदेही पर 2 बंडल चोरी किए गए बिजली का तार जिसका वजन करीब 1 क्विंटल बरामद किया गया है।
क्षेत्र में लगातार बिजली सप्लाई का तार काटे जाने की घटना को रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने काफी गम्भीरता से लेते हुए मामले का शीघ्र उदभेदन के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया था। उक्त निर्देश के आलोक में पुलिस ने वैज्ञानिक एवं पारंपरिक ढंग से अनुसन्धान करना प्रारंभ किया। जांच के क्रम में उक्त घटना में शामिल गिरोह के 4 सदस्यों को चोरी की बिजली के तार के साथ गिरफ्तार करने सफलता मिली है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनारा थाना (भानस थाना ) कांड संख्या- 422/ 23 में अज्ञात चोरों द्वारा 22 पोल की बिजली तार दिनारा नहर के कुंड गांव के पास से चोरी करने के संबंध में प्राथमिक दर्ज किया गया था। दिनारा थाना कांड संख्या -443/23 में धरकंधा गांव के बधार में अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 31 पोल के बिजली का तार काट कर चुरा ले जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। कोचस थाना कांड संख्या- 230 /23 में नावानगर गांव के राइस मिल के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा बिजली का तार काट लिए जाने के संबंध मे प्राथमिक की दर्ज किया गया था। उक्त कांड के वैज्ञानिक एवं पारंपरिक ढंग से अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने विकास कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता ढोढा पासवान, राजू कुमार उम्र 21 वर्ष पिता मलिक पासवान दोनों गौरा निवासी तथा रवि रंजन पासवान उम्र करीब 20 वर्ष पिता अलगू पासवान समहुती निवासी एवं सत्येंद्र पासवान उम्र करीब 41 वर्ष पिता सरदार पासवान दाहिगना दिनारा थाना के निवासी बताए जाते हैं। जिन्होंने उक्त अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। जिन्हें पुलिस ने न्ययालय मे उपस्थापन के लिए भेज दिया। चोर गिरोह के सदस्यों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के क्रम में उसके निशानदेही पर 2 बंडल चोरी का बिजली तार जिसका वजन करीब 1 क्विंटल बरामद किया गया। कांड के उदभेदन मे देवराज राय अंचल निरीक्षक बिक्रमगंज, रौशन कुमार थानाध्यक्ष दिनारा, गुड़िया कुमारी थानाध्यक्ष भानस, जितेंद्र कुमार , मनीष कुमार, कौशल कुमार दिनारा एवं भानस थाना की पुलिस बल शामिल थे। काण्ड उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं बल को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा भेजा गया है ।

Related posts

मच्छर शहरवासियों को कर रहे है बीमार, बीमारी की बढ़ी आशंका

ETV News 24

धुमधाम से मनाया गया गांधी जयंती

ETV News 24

भोजपुरी गीतों मे अश्लीलता फैलाने वाले के विरुद्ध बने सख्त कानून-नंदकुमार

ETV News 24

Leave a Comment