ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

जनसंपर्क सह जन संवाद यात्रा के तहत रालोजद पार्टी के सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा को मिल रहा अपार जन समर्थन

रिपोर्ट:- धर्मेंन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास । काराकाट लोक सभा के पूर्व सांसद ,भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा को जनसंपर्क सह जन संवाद यात्रा के तहत मिल रहा अपार जन समर्थन । आपको बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने क्षेत्र में श्री कुशवाहा अपनी पार्टी के तमाम वरीय नेता व कार्यकर्ताओं के साथ शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के गांवों में जाकर जन संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसे पूरा कराने के लिए आश्वासन देते नजर आ रहे हैं । उसी कड़ी में श्री कुशवाहा काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों के बीच बता रहे हैं । साथ ही साथ सभी लोगों से अपील एवं आग्रह करते हुए कहा कि आप सब एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश की बागडोर पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दें । ताकि देश का नाम विश्व के पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाय । क्योंकि पूरे विश्व की नजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी हुई है । आज पूरा विश्व भारत के द्वारा बताए हुए पद-चिन्हों पर कदम से कदम मिलाकर एकसाथ चलने के लिए आतुर है । श्री कुशवाहा जनसंपर्क सह जन संवाद यात्रा के उपरांत काराकाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए काराकाट मिश्रवलिया में अवस्थित शिशु शिक्षा मंदिर के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी के पैतृक आवास पर रात्रि भोज में शामिल हुए । इस दौरान श्री तिवारी ने राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । साथ ही साथ श्री तिवारी के पुत्र सह पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित शेखर ने श्री कुशवाहा के साथ आए हुए गणमान्य लोगों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष,वरीय नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ,जयश्री मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिंह , वीरेंद्र तिवारी , भाजपा नेता राजेश्वर सिंह , मुन्ना पांडेय , शिक्षक अतुल शेखर के अलावे तमाम वरीय नेता , कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

एसपी के निर्देश पर कार्यवाई, 2 एकड़ में लगा गांजा का पौधा किया गया नष्ट

ETV News 24

भलुनीधाम जंगल के अधिसूचना जारी होने के लिए अनापत्ति बैठक

ETV News 24

गांधी शहादत दिवस पर 30 जनवरी को 11-30 बजे से पदयात्रा ताजपुर फलमंडी से शुरू होकर नीमचौक स्थित गांधी प्रतिमा पर समापन- सुरेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment