ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसानों ने बैठक कर खेती-किसानी की जमीन पर 19 पैसा प्रति वर्गफीट टैक्स वापस लेने की मांग की

28-29 अक्टूबर को सीवान राज्य सम्मेलन की तैयारी तेज करने का निर्णय

6 नवंबर जिला कृषि कार्यालय घेराव में ताजपुर से किसानों की होगी बड़ी भागीदारी- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह

26-27-28 नवंबर को राजभवन के समक्ष किसान- मजदूर महापड़ाव में ताजपुर के किसान भाग लेंगे- मनोज कुमार सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-किसानों के खाली खेती- किसानी की जमीन पर नगर निकाय द्वारा 19 पैसा प्रति वर्गफीट टैक्स लगा देना अंग्रेजी शासन की याद दिला दिया है। इसे वापस ले सरकार अन्यथा अखिल भारतीय किसान महासभा आंदोलन शुरू करेगी। उक्त बातें अभाकिम के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह प्रखण्ड के कस्बे आहर में शुक्रवार को अभाकिम प्रखण्ड कमिटी की बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा।बैठक में ललन कुमार दास, कैलाश सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, अनील कुमार राय, संजीव कुमार राय, अंकित कुमार, जगन्नाथ राय, रामविनय राय, मनोज कुमार सिंह, विपीन कुमार सिंह समेत भाकपा माले के मो० एजाज, आसिफ होदा, प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने उपस्थित होकर अपने- अपने विचार व्यक्त किया।मौके पर 28-29 अक्टूबर को सीवान राज्य सम्मेलन के लिए दो प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, ललन कुमार दास का चुनाव किया गया। 6 नवंबर को जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव में भागीदारी दिलाने, 26-27-28 नवंबर को राजभवन के समक्ष किसान- मजदूर पड़ाव में भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया। पशुओं में तेजी से फैल रहे लम्पी बीमारी को रोकने को पशुपालन विभाग द्वारा मवेशी को टीका लगाने आदि की मांग की गई।माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेत- खेती- किसान बचाने के लिए कारपोरेट राज के खिलाफ किसानों को एकजुट होकर संघर्ष तेज करना होगा। एमएसपी पर किसानों के फसल खरीद की गारंटी करने, बटाईदारों को उनके किसानी अधिकार दिलाने, बाढ़ व सुखाड़ से निजात दिलाने एवं समुचित सिंचाई का प्रबंध करने को लेकर किसानों का देशव्यापी संघर्ष चल रहा है। ताजपुर के किसानों को भी देश के किसानों से जुड़कर संघर्ष को निर्णायक स्थिति में ले जाने की तैयारी में लगने की अपील की।

Related posts

शराब के नशे में चूर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

ETV News 24

दुर्गा पूजा को लेकर करगहर थाना में की गई शांति समिति की बैठक

ETV News 24

भाजपा का ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम

ETV News 24

Leave a Comment