ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

तैयारी पूरी, नगर निगम कार्यालय का घेराव सोमवार को, 11 बजे मालगोदाम चौक से जुलूस

बाजार को नारकीय स्थिति से मुक्ति दिलाये नप- जयंत कुमार

डेंगू की रोकथाम हेतु जलनिकासी एवं छिड़काव की व्यवस्था हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:खेती-किसानी एवं कम आय वाले दलित-गरीब गाँव-टोला को काटकर नगर निगम का गठन किया गया है। यहाँ नागरिक सुविधा मसलन नाला, सड़क, जलापूर्ति, सफाई, कूड़ा उठाव, कूड़ेदान, प्रकाश व्यवस्था, जलनिकासी, बिजली आदि का घोर आभाव है। मुकम्मल सुविधा मिलने तक विस्तारित क्षेत्र का आगामी 10 साल तक टैक्स फ्री करे सरकार। ये बातें रविवार को भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जयंत कुमार, मनीषा कुमारी, प्रो० उमेश कुमार, अनील चौधरी, अमलेंदू यादव आदि की टीम ने नगर निगम क्षेत्र में प्रचार जत्था द्वारा आयोजित विभिन्न चौक- चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने आगे कहा कि बाजार क्षेत्र से लेकर विस्तारित क्षेत्र तक में नाला, सड़क, सफाई, कूड़ा उठाव, जलापूर्ति, प्रकाश आदि की मूलभूत सुविधा नहीं है फिर भी मनमाना टैक्स वसूली जारी है। यह खेती- किसानी का क्षेत्र है। कम आय वाले दलित- गरीब का दर्जनों गांव, टोला को ननि में शामिल कर दिया गया है। इनके पास रोटी- कपड़ा- मकान तक का आभाव है तो ये कैसे भारी- भड़कम टैक्स देंगे।माले नेताओं ने नगरवासियों से 9 अक्टूबर को मालगोदाम चौक से 11 बजे से जुलूस निकालकर नगर निगम कार्यालय घेराव आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील नगरवासियों से की है।

Related posts

दो कोरोना पॉजिटिव मिले

ETV News 24

एंबुलेंस के लिए लगी शिविर

ETV News 24

हरलाखी में बिजली का जर्जर तार दे रहा है बडे हादसे का न्योता

ETV News 24

Leave a Comment