ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

संतान की दीर्घायु के लिए मां ने निर्जला उपवास रख की जितिया व्रत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

संतान की लंबी आयु के लिए मां ने रखी जितिया व्रत शुक्रवार को समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर, पूसा , ताजपुर, उजियारपुर, आदि प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर गांव पूरातन आस्था के साथ महिलाओं ने अपनी संतान के लंबी आयु के लिए जितिया व्रत रखी है। इस व्रत में अन्न जल का त्याग कर माताएं संतान की दीर्घायु ,आरोग्य और सुखमय जीवन की कामना के लिए जितिया में भगवान जीमूतवाहन की पूजा कर संतान की लंबी उम्र और घर में सुख समृद्धि की कामना किया है। यह व्रत पंचांग के अनुसार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी को प्रदोष काल में प्रारंभ किया गया। वहीं उक्त व्रत में निर्जला उपवास रख, भगवान का पूजा धूप , दीप, फुल और फल आदि अर्पित कर पूजा के बाद भगवान जीमूतवाहन और जितिया व्रत की कथा को सुनकर भगवान से पुत्र की लंबी आयु के लिए कामना की है।

Related posts

सहगल फाउंडेशन के द्वारा पीपीई किट,मास्क,सेनेटाइजर,पीएचसी को दिया गया

ETV News 24

हैंडपंप का हैंडल तोड़कर ले भागे चोर

ETV News 24

शादीशुदा दारोगा तयने लड़की से की अश्लील बातचीत, गलती से कॉल रिकार्डिंग वायरल, बोला- रात में मिलो न, फिर

ETV News 24

Leave a Comment