ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

7 अक्टूबर नगर परिषद कार्यालय घेराव का माले ने जारी किया पर्चा

बगैर मूलभूत सुविधा के मनमाना टैक्स वसूली पर रोक लगे- सुरेंद्र

मार्च 2021 के बजाय नप बोर्ड गठन के समय मार्च 2023 से टैक्स वसूली हो- प्रभात रंजन गुप्ता

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:बगैर मूलभूत सुविधा मसलन नाला एवं सड़क निर्माण, सफाई, कूड़ा उठाव, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति मुहैया कराये मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ भाकपा माले द्वारा 7 अक्टूबर को नगर परिषद कार्यालय घेराव को सफल बनाने को लेकर रविवार को भाकपा माले प्रखंड कमिटी ने पर्चा जारी किया।पर्चा के माध्यम से भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नगर परिषद नगर वासियों को सुविधा मुहैया कराने का टैक्स लेती है। यहाँ की सड़के जर्जर हैं, नाला का आभाव है, संपूर्ण क्षेत्र में न सफाई किया जा रहा है और न ही जलापूर्ति या कूड़ा उठाव किया जा रहा है, प्रकाश व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। बाबजूद उसके कमर्शियल रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5500 एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 मांगा जा रहा है। इसका न सरकार आदेश पत्र दिखलाया जा रहा है और न ही प्राप्ति रसीद दिया जा रहा है। इसके अलावे सफाई, जलापूर्ति, कूड़ा उठाव, जलनिकासी एवं सड़क आदि सुविधा से संबंधित टैक्स वसूला जा रहा है।
भाकपा माले नेता सुरेन्द्र ने पर्चा के माध्यम से सवाल उठाया है कि जब नप बोर्ड का गठन हुआ मार्च 2023 में तो फिर गजट के समय 3 मार्च 2021 से टैक्स और पिछला बकाया के नाम पर चक्रवृद्धि व्याज वसूली क्यों? उन्होंने इसे नगरवासियों के साथ अन्याय करार देते हुए 7 अक्टूबर को नगर परिषद घेराव में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील नगरवासियों से की है। मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता, मो० कयूम, बिरजू कुमार, मो० काशीम आदि उपस्थित थे।

Related posts

नल जल योजना की टंकी ध्वस्त एक की मौत दो घायल

ETV News 24

किसानों ने सरकार को दी चेतावनी

ETV News 24

संक्रमण से छात्रों की सुरक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन बरत रही सावधानी

ETV News 24

Leave a Comment