ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

मंगलवार को उपभोक्ताओं के विपत्र सुधार एवं नया विद्युत कनेक्शन हेतु होगा शिविर का आयोजन

रिपोर्ट:- धर्मेंन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत पंचायत-मानपुर के उपभोक्ताओं का दोषपूर्ण एवं गलत विपत्र को सुधार करने तथा नया विद्युत कनेक्शन प्रदान करने हेतु 3 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताते चले कि विद्युत विपत्र में त्रुटि मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से होती है, जिससे की उपभोक्ता चाहकर भी विपत्र का भुगतान नहीं कर पाते हैं। सहायक विद्युत अभियंता, राज कुमार के द्वारा बताया गया कि कैम्प में प्राप्त शिकायत के संबंध में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक नियमानुसार सुधार कर दिया जाय। जो उपभोक्ताओं का सुधार कैम्प स्थल पर संभव नही है उनका विपत्र निरीक्षण के पश्चात अधिकतम सात दिनों के अंदर सुधार करते हुए सुधारा गया विपत्र उपभोक्ता को हस्तगत करा दिया जाएगा। कैम्प में विद्युत विभाग के कर्मी , बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर, ई वॉलेट अथवा मनी रसीद के साथ उपलब्ध रहेंगे एवं उपभोक्ताओं से भुगतान भी प्राप्त करेंगे। जो व्यक्ति अभी तक कनेक्शन नही लिए हैं वह ऊक्त तिथि को आवश्यक कागजात के साथ शिविर में उपस्थित हों, उन्हें नया कनेक्शन प्रदान करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी को लेकर बैठक

ETV News 24

कॉलेज में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह

ETV News 24

कायस्थ विकाश परिषद रोहतस ने दी बधाई

ETV News 24

Leave a Comment