ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मिथिलांचल सहित उत्तर पूर्वी बिहार में भाजपा के लिए खाता खोलना मुश्किल होगा- धीरेंद्र

इंडिया गठबंधन ज़मीनी मुहिम तेज करते हुए पटना में विशाल रैली के बारे में सोच रही है- माले

दलित-गरीबों की दावेदारी और अमन-भाईचारे के लिए मिथिला-कोसी क्षेत्र में भाकपा माले बड़ी मुहिम चलाएगी- बैद्यनाथ यादव

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:मिथिला-कोसी क्षेत्र के भाकपा माले नेताओं-कार्यकर्ताओं के बिरनामा तुला उच्च विद्यालय उजियारपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को दूसरे दिन संबोधित करते हुए माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि अमित शाह का बार-बार बिहार आना दिखलाता है कि भाजपा इंडिया गठबंधन के प्रभाव से डर गई है। भाजपा में भगदड़ है और ठगने वाला महिला आरक्षण कानून ने इसे और बढ़ा दिया है। जाति गणना को एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठित किया है। एम्स निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री की झूठ और बाढ़-सुखाड़ के प्रति उदासीनता ने मिथिला सहित सम्पूर्ण उत्तर पूर्वी बिहार में भाजपा के खिलाफ व्यापक गुस्सा है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा के लिए खाता खोलना मुश्किल होगा।आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के दल मंहगाई-बेरोजगारी के खिलाफ जमीनी मुहिम चलाते हुए पटना में विशाल रैली आयोजित करने पर सोच रही है!शिविर में दरभंगा के जिला सचिव बैधनाथ यादव, सहरसा जिला सचिव ललन यादव, मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, मिथिलांचल के वरिष्ठ नेता आर० के० सहनी, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, समस्तीपुर जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, दिनेश कुमार, रंजीत राम, उत्तीम पासवान, श्याम पंडित, योगनाथ मंडल, कामेश्वर राम, महाकांत यादव, विश्वंभर कामत, मो० इमरान, साधना शर्मा, मो० जमालुद्दीन, नंदलाल ठाकुर, सत्यनारायण मुखिया, पप्पू पासवान, धर्मेश यादव, रामनारायण पासवान, बैधनाथ यादव, अवधेश सिंह, संतोष यादव, रामविलास मंडल, मुकेश कुमार, वकील यादव समेत 60 से अधिक माले नेता- कार्यकर्ता उपस्थित रहे।शिविर में पटना महाधिवेशन से पारित दस्तावेज “अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति पर प्रस्ताव” का सामूहिक पाठ के बाद कार्यकर्ताओं से प्रश्न ईकट्ठा किया गया। बतौर शिक्षक पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने प्रश्नों का विस्तारपूर्वक जबाब दिया।
राज्य स्थाई समिति सदस्य सह दरभंगा जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा कि मिथिला- कोशी क्षेत्र में दलित- गरीबों के वास- आवास, रोजगार समेत विकास के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। यहाँ तक कि दरभंगा में एम्स बनकर तैयार हो जाने का झूठा व्यान मोदीजी ने दिया। क्षेत्र की जनता भाजपा के खिलाफ गोलबंद हो रही है। इसे बचने के लिए भाजपा क्षेत्र में नफरती अभियान चला रही है। इसके खिलाफ भाकपा माले दलित- गरीबों की दावेदारी और अमन- भाईचारे के लिए मिथिला- कोशी क्षेत्र में भाकपा माले बड़ी मुहिम चलाएगी।शिविर में छात्र- युवाओं, किसान- मजदूरों, महिलाओं समेत आशा, रसोईया, सेविका समेत तमाम स्कीम वर्करों को उनके वर्गीय संगठन के बैनर तले संगठित कर उनकी समस्याओं को लेकर निर्णायक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के साथ शिविर समाप्ति की घोषणा की गई।

Related posts

छठ पर्व को लेकर ताजपुर थाना पर शांति समिति की बैठक

ETV News 24

पंच भिखारी साह के आकस्मिक निधन पर ग्राम कचहरी वासुदेव पुर को हुआ अपूरणीय क्षति – किरण देव यादव

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मोहनपुर ओपी थाना अध्यक्ष हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment