ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हलई ओ०पी० अन्तर्गत हुये चार लूट कांडो मे 02 अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अपराधकर्मियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार, जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया गया बरामद |

अपराधकर्मियों को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सरायरंजन थाना अन्तर्गत वरूणा पुल स्थित नट बाबा स्थान से किया गया गिरफ्तार |

घटना

दिनांक 09.08.2023 को सरायरंजन मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर खालीसपुर के पास दो अपराधकर्मियों के द्वारा समस्तीपुर से केशोनारायणपुर स्थित अपने घर जाने के क्रम में प्राईवेट इन्सोरेंस कम्पनी के कर्मी के साथ सध्या करीब 08:30 बजे लूट करने का प्रयास किया गया था। उक्त कर्मी के द्वारा विरोध करने पर अपराधकर्मियों ने गोली मारकर कर्मी को जख्मी कर दिया था।
दिनांक 13.08.2023 को ग्राम मानिकपुर निवासी विवेक कुमार के साथ वरुणा पुल से डीहिया पुल जाने वाले रास्ते में संध्या करीब 07:00 बजे मोटरसाईकिल सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर मोबाईल फिंगर प्रिंट मशीन एवं नगद 5000/- रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया गया था साथ ही वादी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था।
दिनांक 23.08.2023 को सरायरंजन स्थित पी०एन०बी० बैंक के कर्मी के साथ संध्या करीब 08:15 बजे घर जाने के क्रम में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा नटबाबा स्थान के पास लूट पाट की घटना करते हुये वादी का मोबाईल, 4500 /- रुपया वगैरह लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था।
दिनांक 03.09.2023 को संध्या करीब 08:45 बजे उजियारपुर थानान्तर्गत खजूरी चौक से शहवाजपुर जाने वाले रास्ते में मोहन चौक पुलिया के पास एक ग्रामीण चिकित्सक के साथ लूटपाट की घटना कर उसके मोबाईल एवं मेडिकल बैग को तीन हथियारबंद
अपराधकर्मियों द्वारा लुटे गए सामान

सरायरंजन एवं हलई ओ०पी० क्षेत्र में मुसरीघरारी सरायरंजन मुख्य मार्ग में संध्या के समय वरुणा पुल एवं आस-पास लगातार अपराधिक घटना घटित हो रही थी। तीनों घटनाओं में अपराधियों के द्वारा घटना कारीत करने के समय वादी के साथ मारपीट एवं जख्मी कर देने की घटना की गयी थी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इन सभी घटनाओं को एक ही अपराधिक गिरोह के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम के द्वारा लगातार सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन करते हुये तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन किया जा रहा था तथा घटना वाले रूट पर लागातार निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 24.09.2023 को सध्या समय 18:30 बजे सरायरंजन थाना की पुलिस टीम के द्वारा वरुणा पुल के पास नटबाबा स्थान के निकट वाहन चेकिंग के क्रम को दो संदिग्धों क्रमश:
01, मो शहबान आलम उर्फ गोलू तथा
02 हीरालाल कुमार को पकड़ा गया जिसके पास से 02 लोडेड देशी कट्टा और जिंदा गोली तथा मोबाईल बरामद किया गया पूछ-ताछ के कम में दोनों अपराधकर्मियों ने माह अगस्त में घटित उपरोक्त चारों लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुये बताया कि बरामद दोनों मोबाईल कमश: सरायरंजन थाना एवं हलई ओ०पी० अन्तर्गत लूटी गयी है। इनके द्वारा बताया गया कि ये अपने साथी

मो दिलनवाज उर्फ नोशो ग्राम सुआपाकर थाना मुसरीघरारी के साथ मिलकर इन सभी घटनाओं को अंजाम दिये है।
बरामदगी-

दो देशी कट्टा
तीन मोबाइल (जिसमे 02 लूटा गया मोबाइल)
03.02 जिंदा कारतूस
घटना में प्रयुक्त एक हीरा होडा साइन मोटरसाईकिल
ऑटो ड्राईवर का छिना हुआ मोबाईल
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता एवं अपराधिक इतिहास:-
मो० शहबान आलम उर्फ गोलू पे०- मो० अब्दुल मनान, सा०- सुआपाकर, थाना-मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर।
हीरा लाल कुमार पै0 मनटुन साह सा० बरबट्टा थाना-मुसरीघरारी, जिला- समस्तीपुर।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य-

पु०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी, समस्तीपुर।
पु०अ०नि० रविकांत कुमार, थानाध्यक्ष सरायरंजन थाना
पु०अ०नि० रविन्द्र भारती, सरायरंजन थाना
पु०अ०नि० मो० फहीम, मुसरीघरारी थाना
05 सिo 813 अरविंद कुमार, डी०आई०यू० शाखा
परि०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार मुसरीघरारी थाना
परि०पु०अ०नि० ब्यूटी रानी मुसरीघरारी थाना
सरायरंजन एवं मुसरीघरारी थाना के रिजर्व बल।

Related posts

गुड्डू कुमार पर शौचालय गवन का आरोप लगा

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर के एक बच्ची के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के कुछ दरिंदों ने बड़ी बेरहमी से एक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर जीव काट लिया

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में सड़क दुर्घटना सहित मारपीट में पांच जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment