ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पैसा निकासी करने आई महिला का बदमाशों ने रुपए बदले के नाम पर 40 हजार उड़ाया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्ददीननगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा समूह के लोन का पैसा निकासी करने आई एक महिला का बदमाशों ने रुपए बदले के नाम पर 40 हजार उड़ा लिया। पीड़ित महिला ने मोहिउद्ददीननगर थाने में घटना को लेकर आवेदन दिया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया गया है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बिंदगामा गांव के रणधीर पासवान की पत्नी उर्मिला देवी समूह से लोन ली थी। लोन राशि 40 हजार रुपए निकासी करने के लिए शुक्रवार को बैंक गई थी। जहां उन्होंने रुपए निकासी के लिए एक व्यक्ति फार्म भरवाया। 40 हजार रुपए निकासी की। बैंक कर्मी 500-500 का नोट दिया था। इसी बीच फार्म भरने वाला व्यक्ति उसके पास पहुंचा और कहने लगा कि रुपए खुदरा करवा लिजीए। काम काज में आसानी होगी। रुपए खुदरा कराने के लिए महिला उक्त व्यक्ति के साथ बैंक परिसर में साइड में गई। इसी बीच उक्त व्यक्ति उससे रुपए छीन कर फरार हो गया। बताया गया कि महिला ने गांव के महाजन से कर्ज ले रखा है। महाजन के कर्ज को चुकाने के लिए गांव के समूह से लोन लिया था। इस घटना के बाद उसपर दोहरी मार पड़ी है। वहीं मोहिउद्ददीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने कहा कि महिला का आवेदन मिला है। बैंक का सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। घटना को लेकर अज्ञात युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

मसौढी के पटेल नगर स्थित सेवासंध परिसर में जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन एवं पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर कमेटी का गठन व विचार विमर्श किया गया

ETV News 24

खेल से बच्चों में होता शारिरिक व मानसिक विकास: सोनू सिंह

ETV News 24

सासाराम:- छठ एवं कोरोना वायरस को देखते हुए समाजसेवी ने करहगर में कराया फागिंग

ETV News 24

Leave a Comment