ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ओबीसी राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह के संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : अन्य पिछड़ा वर्ग प्लस टू उच्च विद्यालय ध्रुवगांमा कल्याणपुर में पिछले तीन दिनों से आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन रस्ता कस्सी, रस्सी कूद, स्लोगन एवं कार्टून एवं पोस्ट निर्माण प्रतियोगिता खेली गई. जिसमें सर्वप्रथम रस्सा कस्सी प्रतियोगिता के 10-14 आयु वर्ग में मेजबान समस्तीपुर ने बाजी मार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दरभंगा की टीम द्वितीय स्थान पर रही. जबकि 14 से 19 आयु वर्ग में समस्तीपुर विजेता रही एवं सहरसा की टीम करें संघर्ष के बाद उपविजेता. इसी तरह रस्सी कूद के अंडर 14 आयु वर्ग में मधुबनी की रिया भारती ने प्रथम स्थान एवं लखीसराय की मनीता कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. इसी प्रतियोगिता के अंडर-19 में पूर्णिया की किट्टू रानी एवं समस्तीपुर की बबीता कुमारी क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही. इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता के अंडर- 14 वर्ग में भागलपुर की तुलसी कुमारी ने प्रथम स्थान एवं मधेपुरा की साक्षी कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि अंडर-19 वर्ग में पटना की ज्योति कुमारी एंव मोकामा पटना की आकांक्षा कुमारी क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही. वही कार्टून एवं पोस्ट निर्माण प्रतियोगिता के 14 वर्ग में मेजबान समस्तीपुर की शुभांगी कुमारी व भागलपुर की गुड्डी कुमार एवं अंडर-19 आयु वर्ग में समस्तीपुर की अंशु कुमारी और मुंगेर की निशु कुमारी कर्म शाह विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार के निदेशक वीरेंद्र प्रसाद यादव एवं जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिता के दोनों आयु वर्गों के विजेता एवं उपविजेता को चमचमाती ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. साथ ही प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले तकनीकी पदाधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. इससे पूर्व ओबीसी विभाग के निर्देशक ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर उनका हौसला आप जारी किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने किया. संचालन प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय एवं सुभीत कुमार सिंह बिट्टू ने किया. इससे पूर्व सभी आगंतुक अतिथि एवं सम्मानित पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह से जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी कुमार चौबे ने सम्मानित किया. मौके पर एसडीएम दिलीप कुमार, बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ कमलेश कुमार, शिक्षक ब्रजदेव बाली प्रसाद वर्मा, प्रधानाध्यापक मुकेश केसरी, तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार शहीद कई सारे पदाधिकारी व गण्यमान लोग मौजूद थे।

Related posts

घर का करकट गिरा युवक गंभीर जख्मी अस्पताल में मौत

ETV News 24

जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम तहत मनाया गया प्रक्षेत्र दिवस

ETV News 24

पुलिस से बतमीजी करने वाला युवक गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment