ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम तहत मनाया गया प्रक्षेत्र दिवस

बिक्रमगंज । कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज द्वारा ग्राम बभनी में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न गांव से लगभग 200 आये हुए किसानों के बीच प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया । इसमें प्रतिभागी किसानों ने रबी फसल की भरपूर सराहना की । यहां लगभग 100 एकड़ में गेहूं, 10 एकड़ चना, 10 एकड़ मसूर एवं 10 एकड़ सरसों की बुवाई जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत कराई गई है । इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने किसानों को बताया कि यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा 5 गांव में चलाया जा रहा है । जिसमें बभनी, परसा, जमोढी , सुरहुरिया एवं डेढ़गांव है । इसमें लगभग कुल 400 एकड़ में गेहूं, 50 एकड़ में चना, 50 एकड़ में मसूर, एवं 50 एकड़ में सरसों तथा 5 एकड़ में आलू की खेती कराई गई है । साथ ही पराली प्रबंधन के तहत स्ट्रॉ वेलर से पुआल ना जलाते हुए किसानों का पुआल का गटरी बनाकर उठाव किया गया है । योजना इन 5 गांव में 5 साल तक चलेगी जिनमें मौसम के अनुकूल तीनों फसल एक सीजन में खरीफ , रबी और गरमा में खेती कराई जाएगी । साथ ही साथ इसमें विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग करते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन पर बल दिया गया है । जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना किया जा सके । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने किसानों को वर्तमान समय में गेहूं की खेती में हो रहे कठिनाई तथा बदलते तापक्रम में किसान कैसे गेहूं का बचाव करें एवं चना एवं मसूर में कीटों से प्रबंधन सरसों में कीटों से प्रबंधन इत्यादि कैसे करें , उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया । साथ ही किसानों को आगे गरमा की फसल में मूंग, उड़द एवं तिल की खेती कैसे करें इसके बारे में भी जानकारी दी गयी । इस अवसर पर किसानों ने अभी आम के फसल ,प्याज की फसल में हो रही समस्याओं का भी निदान पूछा जिसका उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया । इस अवसर पर सिंचाई अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ मनोज कुमार द्विवेदी ने किसानों को मृदा के स्वास्थ्य एवं उसकी गुणवत्ता कैसे बनाए रखें तथा मिट्टी जांच कैसे करें उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने का काम किया । इसमें अरविंद कुमार , धनंजय कुमार , प्रदीप कुमार , संतोष कुमार , रामबाबू सिंह सहित अन्य किसानों ने भाग लिया ।

Related posts

सेंट्रल बैंक बिरसिंहपुर शाखा में चोरों का प्रयास विफल

ETV News 24

प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी

ETV News 24

धर से एक देसी कट्टा और सात कारतूस बरामद, आरोपी फरार

ETV News 24

Leave a Comment