ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

महीने में 10 दिन भी सही ढंग से नहीं खुलता है प्राथमिक विद्यालय कच्छुअर, सालों से चला आ रहा है यही नियम

सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों का जीवन हो रहा है खराब..

शिक्षा से कोसों दूर है कैमूर पहाड़ी पर बसे कच्छुअर गांव के पहाड़ी बच्चे..

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

सासाराम/रोहतास। खबर रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड से है, जहाँ रोहतास प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कच्छुअर में पदस्थापित शिक्षक शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव के0 के0 पाठक की फरमानों को ठेंगा दिखाते हुए विद्यालय को बंद रखते है। प्राथमिक विद्यालय कच्छुअर के शिक्षकों का कहना है कि हमलोगों का कोइकुछ नही बिगाड़ सकता है ये बाते जिले के वरीय पदाधिकारी भी जानते है। आपको बतादें की रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड अंतर्गत कैमूर पहाड़ी पर बसा है कच्छुअर गांव। जहां के लोग आज भी मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाए हैं। वहां पर कई जन समस्याओं के साथ सुविधाओं की काफी कमी है। सरकारी सुविधा बहुत कम पहुंच पाती है और आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी आज तक उस गांव में बिजली तथा पेयजल की व्यवस्था सरकार के।द्वारा नहीं की जा सकी है। उक्त गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय भी है, जहां विद्यालय का भवन तो देखने में ठीक-ठाक नजर आता है किंतु स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि महीने के 30 दिन में मात्र 10 दिन ही वहां शिक्षक कभी-कभार ऐसे ही आ जाया करते हैं और उसी दौरान अपना सारा कागजी कोरम पूरा करके चले जाते हैं। वहीं शिक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ ना होने के कारण वहां के बच्चे ऐसे ही घूमते रहते हैं, और उनका भविष्य अंधकार की ओर जाते दिख रहा है। बिहार सरकार लाखों करोड़ों रुपए शिक्षा के क्षेत्र में खर्च कर रहा है, किंतु पढ़ाई लिखाई का सही सुविधा न होने के कारण वहां के लोग आज इस आधुनिक युग में भी काफी पीछे छूटते जा रहे हैं।

वही इस मामले को लेकर जब उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यपीका कुसुम कुमारी से मोबाइल पर बात की गयी तो उनके द्वारा मोबाईल को अपने पति को दे दिया गया। जिसके बाद उनके पति का कहना है कि आप नहीं देख रहे हैं कि वहां के लोग कैसे हैं और वहां की स्थिति कैसी है और आप पहाड़ के नीचे आइए आपको कितने स्कूल दिखाते हैं जो बंद पड़े रहते हैं। यह जवाब कितना सही और सुदृढ़ है आप समझ सकते हैं।
इस बीच क्या कुछ कार्रवाई शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाती है यह देखना लाजमी है।

Related posts

फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी

ETV News 24

कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस ऑपरेटर लूट रहे हैं:- पप्पू यादव

ETV News 24

ऐसे ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगी निर्बाध बिजली- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

ETV News 24

Leave a Comment