ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के 37 वर्षीय कनीये अभियंता जो कल्याणपुर क्षेत्र के शांति नदी, सह बागमती नदी की देखरेख कल्याणपुर प्रखंड में करते थे

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के 37 वर्षीय कनीये अभियंता जो कल्याणपुर क्षेत्र के शांति नदी, सह बागमती नदी की देखरेख कल्याणपुर प्रखंड में करते थे। मंगलवार को लगभग 11:00 दिन में बांध की मापी करने विभागीय निर्देश पर अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे थे 11000 की तार में स्टाफ जो अलमुनियम का बना होता है शट जाने से बड़ा झटका लगा जमीन पर गिरे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 2019 में इनकी प्रथम पोस्टिंग हुई थी। यह मुजफ्फरपुर के जीरो माय समीप के गांव के रहने वाले थे। एक पत्नी दो बच्चे थे। घोघराहा बाघ सुलिस गेट के समीप घटना घटी। घटना घटते देख साथ में आए अधीक्षण अभियंता संजय कुमार कार्यपालक अभियंता विकास कुमार सहायक अभियंता कनीये अभियंता अंजनी कुमार दलबल के साथ जख्मी को गाड़ी पर बैठाया। दरभंगा स्थित हनुमान नगर अस्पताल में प्रथम चिकित्सा के लिए गए जहां चिकित्सकों ने दरभंगा जाने का सुझाव दिया स्थिति काफी गंभीर थी फिर भी सहायक अभियंता उनकी देखरेख करते गए, रास्ते में एकमी से आगे भीषण जाम था। रास्ते में पंकज ने दम तोड़ दिया। विभागीय पदाधिकारी ने उनके परिजनों को फोन कर बुलाया। दरभंगा में पोस्टमार्टम के बाद शब सौपने की बात बताई गई है। इस घटना को लेकर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल बताया गया है। क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है 11000 का तार क्षेत्र में काफी नीचे है पूर्व में थाना क्षेत्र के नामापुर के दो की मौत बाढ़ के समय में नाव से बांध के किनारे आने के क्रम में 11000 विद्युत तार में नाव के पतवार के सट जाने से दो की मौत एक बालिका झुलसी। 11:00 बजे रात्रि में घर से बांध पर कुछ आवश्यक सामान लेने आ रहे थे उसी क्रम में घटना घटी गांव के ही दीपक दास अजय कापर तार में पतवार सट जाने से जुलूस कर नीचे गिर गए बाढ़ का पानी था शब नहीं मिला। इस संबंध मैं चेकमेहसी थाने में 28 जुलाई 2020 को एक यूडी केस दर्ज किया गया। दुर्घटना होने वाली नाव पर गांव के ही धर्मेंद्र सहनी सजना कुमारी दीपक दास मंजीता देवी जूली देवी सवार थी। जिनका इलाज करने के बाद ठीक-ठाक घर पहुंची। वहीं दूसरी ओर तीरा पंचायत के मलकौली गांव के एक दलित किसान पुत्र बतहू राम के 18 वर्षीय पुत्र 2022 में विष्णुदेव राम गोबर काट कर टेलर पर रखने के क्रम में 11000 की नीचे लटकी तार से कुदाल के सट जाने से बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से पारित कार्रवाई करते हुए दरभंगा इलाज के लिए भेजा गया जहां काफी अच्छा प्रयास के बाद बचा। विद्युत विभाग की कनीये अभियंता के लापरवाही के कारण क्षेत्र में घटना घटी बार-बार विभाग का ध्यान स्थानीय पोषक क्षेत्र ने आकृष्ट कराया विभाग अब तक कुंभकर्णी निंद्रा नहीं खुली। मुखिया नामापुर राम विनोद ठाकुर ने घटना के बाद स्थानीय विधायक को समस्या से अवगत कराया। निर्देश के बाद भी कनीये अभियंता की नींद नहीं खुली। सांसद प्रतिनिधि सह लो जपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार विभागीय पदाधिकारी को 11000 के तार की ऊंची कारण को लेकर कई बार ध्यान आकृष्ट कराया मामला ढाक के तीन पात अब तक निकले।

Related posts

योजनाओं में गुणवत्ता में शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: विशाखा सिंह

ETV News 24

सहरसा-मधेपुरा के पूर्व साँसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सुशान्त सिंह राजपूत के मामले को आत्म-हत्या नही हत्या बताया

ETV News 24

दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म होता है..शाहीन

ETV News 24

Leave a Comment