ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

योजनाओं में गुणवत्ता में शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: विशाखा सिंह

योजनाओं से गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले संवेदक और जेई पर भी होगी कार्रवाई

डेहरी ओन सोन रोहतास

नगर परिषद डेहरी डालमियानगर  की मुख्य पार्षद  विशाखा सिंह ने  नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे  विकास योजनाओं  के गुणवत्ता को लेकर  काफी सख्त हो गई हैं ।

उन्होंने नव बिहार टाइम्स को बताया कि मैं जब से मुख्य पार्षद की कुर्सी पर विराजमान हुई  उसी समय से  गुणवत्ता को लेकर हमने ऐलान किया था कि नगर परिषद में कोई भी कार्य साफ सुथरा ढंग से गुणवत्ता के अनुरूप होना चाहिए और नगर परिषद में किसी भी कर्मी के द्वारा लोगों से काम के एवज में पैसे की लेने – देन की शिकायत मिली तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि सभी नगर वासी तथा वार्ड पार्षद के सहयोग से डेहरी डालमियानगर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य है आज इस नगर परिषद का बिहार में एक अलग स्थान है उन्होंने कहा कि

नगर परिषद डेहरी डालमियानगर में कई विकास कार्य की योजनाएं चल रही  हैं।  मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने कहा की नगर परिषद के कार्यों से जनता तो खुश है पर इधर कुछ  कार्यों में गुणवत्ता की शिकायत मिल रही है।  उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि

योजनाओं की गुणवत्ता को लेकर   किसी भी तरह के कार्यों में गड़बड़ी पाई गई तो संवेदक और जेई दोनों के विरोध कार्रवाई होगी। उन्होंने पार्षदों से अपील किया कि आप अपने देखरेख में अपने अपने वार्ड के कार्यों को योजना के अनुरूप कार्य करावे , अगर गुणवत्ता सही रहेगा तो शिकायत नहीं होगी। उन्होंने संवेदक तथा नगर परिषद के कनीय अभियंता को भी आगाह करते हुए कहा योजनाओं  तथा रोड नालों के गुणवत्ता में कोताही ना करें। मुख्य पार्षद ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी योजना में अगर शिकायत मिलती है उसकी जांच कराई जाएगी जांच में गलत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

समस्तीपुर जिला के पुसा प्रखंड के अंतर्गत विरौली घाट कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का युवा समाजसेवीयों ने निरिक्षण किया

ETV News 24

टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह, केंद्रों  पर उमड़ रही है भीड़

ETV News 24

बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंका

ETV News 24

Leave a Comment