ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गैस सिलिंडर पर 8 सौ रूपये बढ़ाकर 2 सौ घटा दिया, कितना उदार हृदयी हैं मोदीजी- बंदना सिंह

*9 साल में पहली बार रक्षाबंधन पर बहनों की सहूलियत याद आयी मोदीजी को- बंदना सिंह*

*महिला विरोधी मोदी सरकार की 2024 में विदाई तय*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-भाजपा की मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस सिलिंडर पर 2 सौ रूपये घटाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा है कि रक्षाबंधन पर मोदीजी को बहनों की सहूलियत याद नहीं आ रहा है, उन्हें 2024 चुनाव हारने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि सिलिंडर पर 8 सौ रुपये बढ़ाकर 2 सौ रूपये घटा देने की चुनावी चालाकी महिलाएं समझ रही हैं, अब महिलाएं उनके झांसे में नहीं आएंगी।
महिला नेत्री ने कहा है कि विगत 9 साल के अंदर 4 सौ रुपये के सिलिंडर को मोदी सरकार ने कीमत बढ़ाकर 12 सौ रूपये कर दिया। इससे महिलाएं पुनः उपला, गोयठा, लकड़ी आदि पर खाना बनाना शुरू कर दी। महंगा होने के कारण सिलिंडर भरवाने के जगह देगची, कराही रखने का काम आने लगा। 9 साल से महिलाओं की रसोई गैस की कीमत घटाने की मांग का भाजपा सरकार अनसुना करती रही। आज जब महंगाई मुद्दा बनने लगा। राज्यों का चुनाव भाजपा हारने लगी। अभी चार राज्यों में होने वाला चुनाव में भाजपा को हार दिख रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव में भजपा की करारी हाल की संभावना बन रही है तो ऐसी स्थिति में सिलिंडर पर 2 सौ रुपये घटाकर मोदी सरकार खुद ही अपना पीठ थपथपा रही है। मोदीजी इसे बहनों का रक्षाबंधन गिफ्ट बता रहे हैं तो मैं पूछना चाहती हूँ कि 9 साल से कहाँ थे। उन्होंने कहा कि बहनों को यह रक्षाबंधन गिफ्ट नहीं, 2024 हार का डर है।

Related posts

डीजे के धुन पर पिस्टल व शराब के साथ डांस करते वीडियो व फोटो वायरल, दहशत में हैं लोग

ETV News 24

आदेश की अवहेलना पर दूसरे दिन एएसडीएम ने 4 दुकानों को किया सील 

ETV News 24

किसान विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा–मन्जू प्रकाश

ETV News 24

Leave a Comment