ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

आदेश की अवहेलना पर दूसरे दिन एएसडीएम ने 4 दुकानों को किया सील 

बिक्रमगंज । कोविड -19 के गाईड लाइन का पालन नहीं किये जाने पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बिक्रमगंज शहर के 4 दुकानों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया । गौरतलब हो कि कोविड-19  महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकान संचालन के लिए 3 श्रेणियों में दिन निर्धारित किया है। निर्धारित दिन के विरुद्ध आदेश की अवहेलना कर दुकान खोले जाने की सूचना पर निरीक्षण में पहुंचे अपर  अनुमण्डल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मॉर्डन सैलून डुमरांव रोड, लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स, अस्कामिनी फर्नीचर तथा एक मोबाइल की दुकान को निर्देशों का अवहेलना करते पाया। जिस पर इन सभी दुकानों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ ने शुक्रवार को आदेश की अवहेलना करने के आरोप में दुकानो को सील किया  था। अधिकारियों ने  दुकान सील करते हुए दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा था कि पहली बार  48 घंटे के लिए दुकान को सील किया जा रहा है। इसके बाद शिकायत मिलने पर दुकान संचालन के मिले निबंधन को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कुंवर सिंह जवान होते तो 1857 में ही अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ता : डॉoमनीष रंजन

ETV News 24

बदमाशों ने महिला का लॉकेट छीना फरार

ETV News 24

चकमेहसी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो को गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment