ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सैकड़ों सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता ने शहीदे आजम भगत सिंह-अंबेडकर विचार मंच के बैनर तले दो मिनट मौन रख किया श्रद्धांजलि सभा

*मौके पर कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण अर्पित किया*

*20 – 31 अगस्त तक जिले के अंदर होगी श्रद्धांजलि सभा*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पूसा प्रखंड के ठहरा पंचायत के गोपालपुर ग्राम अवस्थित श्री शारदा पुस्तकालय परिसर में सैकड़ों सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता जुट कर गंगापुर पंचायत निवासी दिवंगत नेता साथी लक्ष्मी साह और मोरसंड पंचायत के कुम्हिरा टोला निवासी साथी कंचन देवी समेत समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के मालदह ग्राम में सामंती के गोली से हुए शहीद साथी गुणेश्वर महतो के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीदे आजम भगत सिंह – अंबेडकर विचार मंच के बैनर तले किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता राम कुमार ने की। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दिवंगत नेता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा को सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सुनील कुमार सुमन, दीप नारायण राय, राज देव साह,अशोक कुमार,पिंटू कुमार,मिश्री लाल पासवान, कृष्ण कुमार,अशर्फी पासवान,वीरेंद्र जी, विवेक कुमार, विजय गुप्ता, विजय प्रसाद साह, नागेश्वर साह,राजो देवी, राम आधार महतो, राम बली साह, उमेश ठाकुर, महेश कुमार ताजपुर प्रखंड के मुकेश गुप्ता, मनोज साह, अमरजीत कुमार,अनिता देवी, शिव कुमारी देवी, सरायरंजन प्रखंड के मनोज राय,कल्याणपुर प्रखंड के बालेश्वर सिंह,मोहम्मद महबूब आलम,राम चंद्र साह, राजेंद्र दास, लालो राम,मोरवा प्रखंड शमा खातून, सुशील कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि अस्सी के दशक में हसनपुर क्षेत्र के शहीद साथी गुणेश्वर महतो और दो हजार के दशक में पूसा क्षेत्र के दिवंगत नेता द्वेय लक्ष्मी साह, कंचन देवी हमेशा सामंतियो के खिलाफ गरीबों के हक हकूक की रक्षा के लिए लड़ते रहे। इनकी क्रांतिकारी विरासत सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत रहेगी।
आगे वक्ताओं ने कहा कि शहीद साथी गुणेश्वर महतो, दिवंगत नेता लक्ष्मी साह और कंचन देवी के याद में श्रद्धांजलि पखवारा के तहत 20 से 31अगस्त तक जिले के अंदर शहीदे आजम भगत सिंह और अंबेडकर विचार मंच के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर इनका क्रांतिकारी विरासत को गांव गांव में फैलाया जायेगा।

Related posts

बिहार बंद के समर्थन में ट्रैक्टर पर बैठ सड़क पर उतड़े पप्पू यादव

ETV News 24

तांत्रिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

ETV News 24

वर्षा को ले मुख्य सड़क पर विशालकाय पेड़ गिरे घंटों यातायात बाधित

ETV News 24

Leave a Comment