ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में मंडलकारा में हेल्थ कैंप आयोजित किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : एक सौ बंदियों के स्वास्थ्य जांच में विभिन्न बीमारियों के 35 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी है। जबकि मंडल कारा में लगभग 11 सौ बंदियों की जांच की जानी है। पिछले तीन दिनों से मंडल कारा में बंदियों की जांच की जा रही है। इस दौरान शनिवार को डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने मंडल कारा में बंदियों के स्वास्थ्य जांच का भी निरीक्षण किया।डीआईओ सह जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि समस्तीपुर मंडल कारा में 17 अगस्त से हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य रुप से बंदियों को एचआईवी, हेपेटाईिटस बी व सी, टीबी एवं सिफलिस बीमारी की जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर तक मंडल कारा में 124 बंदियों की जांच की गयी। जिसमें 55 महिलाएं भी शामिल हैं। जांच उपरांत अभी तक सिफिलिस के दो महिला व दो पुरुष मरीज मिले। जबकि हेपेटाइटिस बी से पीड़ित तीन पुरुष व तीन महिला बंदी की पहचान की गयी। वहीं हेपेटाइटिस सी के एक बंदी एवं टीबी के 14 संदिग्ध मरीज की पहचान की गयी है।डीआईओ ने बताया कि मंडल कारा में एचआईवी संक्रमित नौ महिला बंदी को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। शनिवार को भी जांच के दौरान एक पुरुष बंदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। मौके पर मंडल कारा अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा, डीएमओ विजय कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट आरिफ अली सिद्दीकी, डीसीक्यूए डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. उमाशंकर, प्रभारी पर्यवेक्षक सतविंदर कौर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। जांच टीम में लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार पटेल, संजीत कुमार, विकाश कुमार, बरुन कुमार, मनोज पासवान, रंजीत कुमार शामिल हैं।

Related posts

एनबीडब्ल्यू के दो वारंटी को जेल

ETV News 24

समस्तीपुर में नाबालिग लड़की को भगा ले गया दो बच्चों का पिता

ETV News 24

घायल महिला की मौत

ETV News 24

Leave a Comment