ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पिता को पूसा में व बेटी को सकरा थाना क्षेत्र में फेंका

*नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए पिता व पुत्री चकमेहसी थाना के करूआ गांव के हैं।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए पिता व पुत्री चकमेहसी थाना के करूआ गांव के हैं निवासी!*
*कोलकाता से दोनों घर आने के लिए आये थे ट्रेन से गुरुवार शाम तक दोनों को नहीं आया था होश!*

*सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर हुई पहचान!*

*दोनों के होश में आने के बाद ही मिलगी घटना की जानकारी!*

समस्तीपुर:- कोलकाता से चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के करुआ गांव जाने के लिए समस्तीपुर स्टेशन पर उतरे पिता व पुत्री को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया। नशा खिला बेहोश करने के बाद बदमाशों ने पिता को पूसा थाना के महमदा गांव में चांदनी चौक पर सड़क किनारे फेंक दिया जबकि बेटी को मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र में फेंका। गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर पिता व पुत्री की तस्वीर वायरल होने के बाद पहचान हुई। फिलहाल पिता व पुत्री का समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार शाम तक दोनों को होश में नहीं आया था। जिससे अभी यह पता लगना बाकी है कि बदमाशों ने उनका कौन कौन सामान लूटा और किस तरह अपना शिकार बनाया। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों व गांव के लोगों ने बताया कि करुआ निवासी नंदकिशोर साह के 50 वर्षीय पुत्र फेंकू साह कोलकाता में मजदूरी करते हैं। वे बेटी व पत्नी के साथ वहीं रहते हैं। फेंकू साह को तीन पुत्र है। तीनों घर पर ही रहता है। उसमें से एक पुत्र की तबीयत काफी खराब है। वे उसी को देखने के लिए अपनी पुत्री नेहा के साथ कोलकात्ता से घर आ रहे थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार रात करीब 9.30 बजे ट्रेन से समस्तीपुर स्टेशन उतरे और घर पर कॉल कर पहुंचने की जानकारी दी। लेकिन रात में घर नहीं पहुंचे। जिस पर परिजनों को लगा कि रात होने के कारण नहीं आये होंगे। लेकिन सुबह भी काफी देर होने पर वे लोग पहुंचे तो सभी खोजने निकले। उसी क्रम में सोशल मीडिया में फोटो देख उनकी पहचान की। पिता का पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में और बेटी का मुरौल अस्पताल में इलाज चल रहा था। बाद में दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जहां शाम तक उन्हें होश नहीं आया था। आशंका जतायी जा रही है कि घर आने के लिए फेंकू साह ने भाड़े पर ऑटो या टोटो से घर आने का प्रयास किया होगा, उसी क्रम में वे नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए होंगे।

Related posts

पढ़ाई के दौरान छात्रों ने स्कूल से देशी कट्टा किया बरामद

ETV News 24

साढे तीन बिघा गेंहू जला

ETV News 24

कोरोना से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

ETV News 24

Leave a Comment