ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बुढ़ी गंडक में छात्र के शब को खोज को लेकर एसडीआरएफ की टीम गोताखोर के साथ दिनभर नदी में सोमनाहा घाट से लेकर आगे तक खोजती रही शाम शव तक नहीं मिला

प्रियांशु कुमार समदतीपुर बिहार

बुढ़ी गंडक में छात्र के शब को खोज को लेकर एसडीआरएफ की टीम गोताखोर के साथ दिनभर नदी में सोमनाहा घाट से लेकर आगे तक खोजती रही शाम शव तक नहीं मिला। बता दें कि शुक्रवार को स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने नदी के गहरे पानी में चले जाने से गांव के मनियारपुर टोला निवासी उमेश प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों ने अथक प्रयास किया शब नहीं मिला। अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने हाजीपुर से एसडीआरएफ की टीम सहित गोसाखोर को मंगवाया शनिवार को दिनभर सीओ थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू सरपंच आदि की उपस्थिति में नदी में शव की तलाश की गई देर शाम तक नहीं मिलने की बात अंचलाधिकारी ने बताया की वैसे नदी मे प्रयास जारी है। परिजनों में मातम परसा है।

Related posts

भोज खाने निकला लड़का, मिला शव, मची अफरातफरी

ETV News 24

अर्जित के नेतृत्व में कल भागलपुर में शुरू होगा डिजिटल ई-हेल्थ चेकअप कार्ड के पायलट-पीओसी को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री शुभारंभ करेंगे

ETV News 24

हसनपुर चीनी मिल परिसर में किया गया।जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार सह गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया

ETV News 24

Leave a Comment