ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जर्जर सड़क के आच्छादन का कार्य 25 दिन से बंद आवाजाही करने वाले प्रतिदिन हो रहे हैं चोटिल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर : कल्याणपुर दुर्गा मंदिर से लेकर अजना चौक तक मुख्यमंत्री जर्जर सड़क को आच्छादन के लिए विभाग द्वारा संवेदक को जिम्मेदारी दी गई। संवेदक के
कर्मियों ने 2.65 किलोमीटर जहां-तहां बड़े-बड़े पत्थर के गिट्टी, डस्ट गिरा कर अजना की ओर से बड़े-बड़े गड्ढों में मजदूरों द्वारा भरपाई करने की कार्य शुरू की गई तीन-चार दिनों तक कार्य चला अचानक विगत 25 दिनों से कार्य को बंद कर दिया गया। अजना में थोड़ा बहुत कार्य हुआ फुल्हारा में बड़े-बड़े गड्ढे अभी भी जैसे के तैसे हैं। उक्त सड़क पर प्रतिदिन 1000 से अधिक लोग साइकिल बाइक चार पहिया वाहन से आवाजाही करते हैं सड़क की गिट्टी से अधिकतर लोग चोटिल हो रहे हैं। फूल्हारा निवासी भाजपा के किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा भाजपा उत्तरी मंडल उपाध्यक्ष दिव्यांग विकास कुमार लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बरसात से पूर्व मुख्यमंत्री सड़क के आच्छादन की गुणवत्ता पूर्ण कराने की मांग जताई है।

Related posts

6 लीटर देशी शराब साथ धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

शहीद दरोगा नंदकिशोर यादव के श्रद्धांजलि में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

ETV News 24

अनाथ हो गई है बिहार की जनता—- फिरोज

ETV News 24

Leave a Comment