ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

अनाथ हो गई है बिहार की जनता—- फिरोज

पुष्पा कुमारी डेहरी ऑन सोन संवाददाता

बिहार की जनता आज अनाथ हो गई है। एक तो जनता को कोरोना की मार झेल रही है। ऊपर से बाढ़ की प्रहार। इस परिस्थिति में जनता के रक्षा करने वाला कोई नहीं बचा है। वैसे में सरकार आत्मनिर्भर होने की बात कर अपना पल्ला झाड़ रही है। उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव फिरोज हुसैन ने कहा कि जदयू-भाजपा के सरकार में सबसे ज्यादा अधिक मार युवा को झेलनी पड़ रही है। राज्य में 42% युवा हैं जिनकी उम्र नौकरी पाने की आस में समाप्त हो रही है। इससे पूर्व में लाखों युवाओं का उम्र नौकरी पाने की आस में समाप्त हो चुका है। रोजगार दिलाने के लिए लालू प्रसाद यादव के द्वारा डालमियानगर के बंद पड़े कारखाने को रेलवे द्वारा क्रय कराया गया था और यहां रेल कारखाना के लिए आधारशिला भी रखी गई थी। परंतु सरकार बदलने के बाद इसकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है। लोग केवल डालमियानगर उद्योग के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जनता अब सरकार की नाकामियों को जान गई है। आगामी विधानसभा चुनाव मेंबनेगी द्वारा एनडीए गठबंधन को पूर्ण रूप से नकारा जाएगा एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार की अगली सरकार बनेगी

Related posts

डी एम व एस पी की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 से संबंधित कोषांगों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई

ETV News 24

कल्याणपुर भाकपा माले ने दी आंदोलन की चेतावनी

ETV News 24

राज्यव्यापी आह्वान पर अंगिका समाज ने डीएम के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment