ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

वासुदेव पुर में विधानसभा उपाध्यक्ष ने 4 लाख32 हजार500सौ का चेक पीड़ित परिजन को दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बासुदेवपुर एक वार्ड के मृतिका बालिका 7 वर्षीय निधि कुमारी सोनू राम की पुत्री की मौत मोहर्रम के दिन अखाड़ा के लोगों द्वारा करतब दिखाने के तहत पेट्रोल से झुलसा दी गई थी जिसकी मौत पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में हो गई थी। उसी को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक सोमवार के अपराहन, पीड़ित मां नीलम देवी के घर पहुंचकर जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मिलने वाली 4,12,500 की राशि चेक मुखिया चंदन कुमार की उपस्थिति में प्रदान की गई वही मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने वाली 20000 का चेक प्रदान किया इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि उक्त राशि प्रथम किस्त की अभी उपलब्ध कराई गई है बाद में दूसरी किस्त मिलेगी। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह अंचलाधिकारी कमलेश कुमार थाना अध्यक्ष गौतम कुमार जदयू कार्यकर्ता पिंटू सिंह भोला सिंह लक्ष्मी सिंह मुकेश कुमार राय चंद्रप्रकाश गुड्डू सरपंच सुधीर सहनी डीवाईएफआई के जिला सचिव उमेश शर्मा माले के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार सीपीएम के राघवेंद्र कुमार मोहम्मद इरशाद आदि मौजूद थे बाद में ग्राम कचहरी पर पंचायत वासियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष से अपने क्षेत्र की व्यथा सुनाते हुए महादलित टोला के विद्यालय क्रमिक करने की मांग सहित ग्रामीण सड़क बनवाने की मांग जताई। वहीं दूसरी ओर सोमनाहा गांव के बूढ़ी गंडक नदी में डूबे 2 छात्र के परिजन क्रमशः विजय राय रामबरन राय के मृतक पुत्र अर्जुन कुमार सोनू कुमार के परिजनों को 4 लाख 4 लाख का चेक विधानसभा उपाध्यक्ष नियंत्रण अधिकारी की उपस्थिति में दिया। काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

स्वतन्त्रता दिवस पर 300 तिरंगा वाला आम का पौधा वितरित

ETV News 24

जितवारपुर निजामत पंचायत की घटना प्रशासन की नाकामी- भाकपा (माले) दोषियों पर कार्रवाई हो – खेग्रामस

ETV News 24

तुरहा समाज के मांजन की उदासीनता,गरीब के मंजिल नही पहुचे समाज के लोग

ETV News 24

Leave a Comment