ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर के विद्यापतिधाम मंदिर में मलमास की दूसरी सोमवारी पर दूर दराज से श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे सावन का महीना से भक्तों के लिए बेहद खास होता है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर के विद्यापतिधाम मंदिर में मलमास की दूसरी सोमवारी पर दूर दराज से श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे सावन का महीना से भक्तों के लिए बेहद खास होता है। सभी शिवालयों मैं भक्तों की काफी भीड़ होती है लोग भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं बिहार प्रदेश के देवघर कहे जाने वाले विद्यापति धाम में तो अलग ही नजारा है हर तरफ लोग भोले की भक्ति में नील दिखे हैं भोलेनाथ के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा विद्यापति धाम में दूर-दूर से लोग सावन के महीने में जल चढ़ाने आते हैं वैसे तो साल भर लोग विद्यापति धाम मंदिर में आते हैं लेकिन सावन के महीने का नजारा कुछ अलग ही रहता है सावन महीने में भक्तों की काफी बढ़ जाती है प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलावे यूपी झारखंड पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग यहां पूजा करने आते हैं बाढ़ का सावन तो बेहद ही खास है मलमास की वजह से इस बार लगभग 2 महीने का सावन पड़ा है जिसे लेकर भक्तों काफी उत्साहित हैं ऐसे में लोगो को 8 सोमवारी व्रत रखने का मौका मिला है पुजारियों के अनुसार भक्तों के लिए 8 सोमवारी व्रत करना बहुत शुभ माना जाता है पुजारियों ने बताया कि लोग इस मलमास मान रहे हैं जबकि यह पुरुषोत्तम मास है इस मास में बाबा की पूजा करना बहुत ही उत्तम है श्रद्धालुओं को पूजा करने में कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर भी सभी तरह की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त की गई थी मंदिर परिसर में पंडा बाबा ने जलाभिषेक के लिए पूजन सामग्री के साथ फूल वाला बेलपत्र अगरबत्ती कपूर की व्यवस्था की गई है भक्तों की होने वाली भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही प्राचीन शिव मंदिर होने के कारण यहां लोगों का काफी श्रद्धा और विश्वास है। वही आपको बताते चलें कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवालय में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीर उमरी गंगा से जल लेकर लोगों ने गंगाजल भरकर कावर जटमलपुर तिलकेश्वर महादेव को जलाभिषेक किया परिसर में ओम नमः शिवाय भजन कीर्तन दिनभर चलता रहा की वहीं दूसरी ओर अंशी वाले मालीनगर अजना सैदपुर फूल्हारा शिवालय श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए ओम नमः शिवाय के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्ति में कर दीया।

Related posts

आपसी झड़प में चली गोली, कोई हताहत नहीं

ETV News 24

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गला रेत कर युवक की हत्या

ETV News 24

निरीक्षण में गैर हाजिर पाए गए कार्यपालक अभियंता एक दिन का वेतन रोका गया

ETV News 24

Leave a Comment